
NEET Topper Success Story: NEET जैसे कठिन एग्जाम में 720 में 720 स्कोर करना सिर्फ मेहनत से नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, लगन और सही स्ट्रैटजी से ही मुमकिन है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की रहने वाली प्रचीता ने यही कर दिखाया। साल 2024 के NEET UG एग्जाम में उन्होंने परफेक्ट स्कोर 720/720 हासिल कर ऑल इंडिया रैंक 1 (AIR 1) हासिल की है। उनकी इस सफलता ने उन्हें देशभर के मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए रोल मॉडल बना दिया है।
प्रचीता जयपुर की रहने वाली हैं और एक सामान्य मिडिल क्लास फैमिली से आती हैं। उनके पिता प्राइवेट फर्म में काम करते हैं और मां एक स्कूल टीचर हैं। संसाधन सीमित थे लेकिन सपनों की कोई सीमा नहीं थी। प्रचीता बताती हैं कि उनकी मां ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा थीं। उन्होंने हमेशा कहा, "तू कर सकती है", और बेटी ने कर दिखाया।
NEET 2024 के रिजल्ट में इस बार काफी विवाद रहा, खासकर ग्रेस मार्क्स और फिजिक्स के एक सवाल को लेकर। लेकिन प्रचीता ने इन सब बातों से खुद को डगमगाने नहीं दिया। जुलाई 26 को जब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद रिवाइज्ड रिजल्ट आया और परफेक्ट स्कोर वाले स्टूडेंट्स की संख्या 67 से घटकर सिर्फ 17 रह गई, तब भी प्रचीता टॉपर बनी रहीं।
प्रचीता का कहना है कि उन्होंने अपनी तैयारी में NCERT की किताबों को बार-बार पढ़ा और हर लाइन को समझा, खासकर बायोलॉजी में। उनका मानना है कि 90% से ज्यादा सवाल NCERT से ही आते हैं, इसलिए उसे पकड़ना सबसे जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने जयपुर के एक कोचिंग सेंटर से गाइडेंस लिया और मॉक टेस्ट और पुराने पेपर हल करके अपनी स्पीड और एक्युरेसी बढ़ाई।
एक मीडिया इंटरव्यू में प्रचीता ने बताया कि उन्होंने हर दिन करीब 10-12 घंटे पढ़ाई की। हर दो घंटे में वो छोटा ब्रेक जरूर लेती थीं जिससे मन और दिमाग दोनों फ्रेश रहें। उन्होंने फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों को बराबर समय दिया। साथ ही उन्होंने NEET के पिछले 10 साल के पेपर्स भी हल किए।
प्रचीता अब AIIMS जोधपुर से MBBS कर रही हैं और भविष्य में कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं। वो चाहती हैं कि हार्ट डिजीज से जूझ रहे मरीजों की सेवा करें और अपने माता-पिता का नाम रोशन करें।
आने वाले मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए प्रचीता की यह सफलता सिर्फ एक स्टोरी नहीं, बल्कि मेहनत, उम्मीद और लक्ष्य के साथ जीने की एक मिसाल है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi