NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन विंडो रीओपन, इंटर्नशिप डेडलाइन भी बढ़ी, परीक्षा 18 मार्च को

NEET MDS 2024 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया एक्सटेंडेट इंटर्नशिप डेडलाइन के साथ 9 मार्च को फिर से शुरू होगी। अब इंटर्नशिप की कटऑफ डेट 30 जून 2024 कर दी गई है। हालांकि एग्जाम की डेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। एनईईटी एमडीएस 2024 परीक्षा 18 मार्च को होगी।

NEET MDS 2024: राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई), एनईईटी एमडीएस 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को फिर से खोल देगा। एनईईटी एमडीएस 2024 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 9 मार्च, 2024 को सुबह 10 बजे फिर से शुरू होगी और 11 मार्च, 2024 को 11: 55 बजे तक आवेदन किया जा सकेगा। साथ ही एनबीई ने इंटर्नशिप की कटऑफ डेट भी बढ़ा दी है। इस संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी गई है।

इंटर्नशिप की समय सीमा 30 जून, 2024 तक बढ़ी

Latest Videos

राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) द्वारा इंटर्नशिप की समय सीमा 30 जून, 2024 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार 1 अप्रैल से 30 जून के बीच अपनी इंटर्नशिप पूरी करेंगे, वे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in के माध्यम से NEET MDS के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नोटिफिकेशन में क्या कहा गया?

जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (MoHFW), सरकार के निर्देशों के अनुसार, भारत सरकार ने एनईईटी-एमडीएस 2024 के लिए पात्रता के उद्देश्य से इंटर्नशिप पूरा करने की कट-ऑफ डेट 30 जून 2024 तक बढ़ा दी गई है।

करेक्शन की सुविधा नहीं

नोटिस में यह भी कहा गया है कि जो इस ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन विंडो के दौरान अपने आवेदन जमा करेंगे उन उम्मीदवारों के लिए कोई एडिट विंडो उपलब्ध नहीं होगी । उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी त्रुटि से बचने के लिए अपने आवेदन भरते समय सावधानी बरतें क्योंकि जमा की गई किसी भी जानकारी को बदलने का बाद में कोई अवसर नहीं होगा।

NEET MDS 2024 registration window reopen notification here

NEET MDS परीक्षा 18 मार्च, एडमिट कार्ड 15 मार्च को

NEET MDS परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने भी एडमिट कार्ड जारी करने की डेट में संशोधन किया है। रिवाइज्ड डेट के अनुसार, एडमिट कार्ड 15 मार्च को जारी किया जाएगा। जबकि NEET MDS परीक्षा 18 मार्च को आयोजित की जाएगी।

ये भी पढ़ें

UPSC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, 1930 वैकेंसी के लिए 27 मार्च तक आवेदन, Direct Link

सुधा मूर्ति टेल्को की पहली महिला इंजीनियर,इंफोसिस से राज्यसभा तक जानिए

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता