NEET Paper Leak मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कबूला, 30-32 लाख रुपये में बेचे क्वेश्चन-आंसर, कई चौंकाने वाले खुलासे

Published : Jun 20, 2024, 01:04 PM ISTUpdated : Jun 20, 2024, 01:18 PM IST
Neet Bihar

सार

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों ने स्वीकार कर लिया है कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर मिला था। मास्टरमाइंड अमित आनंद ने भी नीट क्वेश्चन पेपर 30-32 लाख में बेचने की बात कबूल कर ली है। साथ कई खुलासे किये हैं।

NEET Paper Leak: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) क्वेश्चन पेपर लीक होने के मामले में बिहार में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए 4 लोगों में से तीन नीट कैंडिडेट - अनुराग यादव, नीतीश कुमार, अमित आनंद हैं जबकि चौथे दानापुर नगर परिषद के जूनियर इंजीनियर सिकंदर यादवेंदु शामिल हैं। गिरफ्तारियां उस कबूलनामे के बाद हुई हैं जिसमें संदिग्धों ने लीक हुए प्रश्नपत्र को प्राप्त करने और याद रखने की बात स्वीकार की थी, जिससे एनईईटी-यूजी 2024 परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता पर असर पड़ा। मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे भी हुए हैं, जिससे देश की परीक्षा प्रणाली पर सवाल खड़े हो गये हैं।

30-32 लाख रुपये में बेचे गये नीट क्वेश्चन पेपर-आंसर

मास्टरमाइंड अमित आनंद के कबूलनामे के बाद पूरे देश हिल गया है। रिपोर्ट के अनुसार अमित आनंद ने लीक की साजिश रचने की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही खुलासा किया है कि उम्मीदवारों को लीक हुआ पेपर और आंसर 30-32 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध कराए गए थे। इस खुलासे से नीट कैंडिडेट के बीच आक्रोश और ज्यादा फैल गया है और देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। लगातार NEET-UG 2024 को रद्द करने की मांग की जा रही है।

देश की परीक्षा प्रणाली के अंदर भ्रष्टाचार की बात स्वीकारी

बता दें कि अमित आनंद के कबूलनामे के बाद उनके आवास पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका के मिले जले हुए अवशेष उनके खिलाफ पुख्ता सबूत बन गये हें। उन्होंने परीक्षा प्रणाली के भीतर भ्रष्टाचार की बात भी स्वीकार कर ली है और पहले भी इसी तरह की लीक में शामिल होने की बात कबूल की है।

परीक्षा से एक दिन पहले मिला क्वेश्चन पेपर

परिणाम में गड़बड़ी के सिलसिले में अनुराग यादव की गिरफ्तारी, के बाद उन्होंने कबूल किया कि उन्हें जो लीक हुआ पेपर मिला था, वह वास्तविक एग्जाम पेपर से मेल खाता था, जिससे परीक्षा प्रक्रिया की अखंडता के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा हो गईं। वहीं चारों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्हें परीक्षा से एक दिन पहले क्वेश्चन पेपर और आंसर मिला था और उन्होंने इसका इस्तेमाल आंसर याद करने के लिए किया था। पुलिस को दिए एक बयान में, उन्होंने कहा कि अगले दिन परीक्षा में सटीक प्रश्न पूछे गए थे।

बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से मांगी रिपोर्ट

NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई से रिपोर्ट मांगी है। सरकार परीक्षाओं की शुचिता सुनिश्चित करने और छात्रों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि 5 मई को आयोजित NEET UG परीक्षा में लगभग 24 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था। रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था।

ये भी पढ़ें

1563 उम्मीदवारों के लिए NEET UG re exam एडमिट कार्ड जारी, Direct Link से करें डाउनलोड

UGC NET June 2024 Cancelled, अब क्या होगा NTA का अगला कदम, नेट एग्जाम की नई डेट कब?

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल