NEET PG 2023 काउंसलिंग राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन का आज अंतिम दिन, रिजल्ट 25 अगस्त को

NEET PG 2023 Counselling Round 2 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानी 22 अगस्त को दोपहर 12 बजे बंद हो जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने अपना रजिस्ट्रेशन अबतक नहीं किया है वे मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन करके तुरंत कर लें।

करियर डेस्क. NEET PG 2023 Counselling के दूसरे राउंड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज, 22 अगस्त को समाप्त हो रही है। कैंडिडेट 22 अगस्त को सिर्फ दोपहर 12 बजे तक ही आवेदन कर सकते हैं उसके बाद प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी। उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) की वेबसाइट mcc.nic.in पर लॉग इन करके एनईईटी पीजी 2023 काउंसलिंग दूसरे चरण के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। शुल्क भुगतान की सुविधा भी रात 8 बजे बंद हो जाएगी. NEET PG 2023 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवारों के पास 22 अगस्त रात 11:55 बजे तक का समय है। राउंड 2 के लिए उनका चयन आज होगा। ऑप्शन लॉकिंग विंडो दोपहर 3 बजे खुलेगी और रात 11:55 बजे बंद हो जाएगी।

चार राउंड में आयोजित होता है नीट पीजी काउंसलिंग

Latest Videos

NEET PG 2023 काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित किए जाते हैं: राउंड 1, 2, 3 और स्ट्रे वैकेंसी राउंड। रजिस्ट्रेशन के समय किए गए उम्मीदवारों के चयन का उपयोग नीट पीजी काउंसलिंग मेरिट लिस्ट बनाने के लिए किया जाएगा। 25 अगस्त को NEET PG 2023 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किए जाएंगे। NEET PG 2023 काउंसलिंग राउंड 1 के वैसे उम्मीदवार जिन्हें पहले राउंड में सीट नहीं मिली थी वे राउंड 2 के लिए दोबारा आवेदन करने के लिए बाध्य नहीं हैं।

NEET PG 2023 Counselling दोबारा आवेदन किए बिना राउंड 3 में शामिल हो सकते हैं ये उम्मीदवार

नीट काउंसलिंग नोटिफिकेशन के अनुसार जिन अभ्यर्थियों ने फीस के पूर्ण भुगतान के साथ राउंड 1 में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था, उन्हें राउंड 2 में भाग लेने के लिए अपना शुल्क भरना होगा। वैसे उम्मीदवार जिन्होंने अपना नाम वापस ले लिया या राउंड 1 में शामिल नहीं हुए, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। यदि राउंड 2 में वैसे नए रजिस्टर्ड उम्मीदवार जिन्हें सीट नहीं दी जाती है, तो वे दोबारा आवेदन किए बिना राउंड 3 में शामिल हो सकते हैं।

नीट पीजी काउंसलिंग 2023 रजिस्ट्रेशन करने के लिए डायरेक्ट लिंक

नीट पीजी काउंसलिंग 2023: आवेदन कैसे करें

1. आधिकारिक वेबसाइट--mcc.nic.in पर जाएं।

2. अब सामने आए होमपेज पर एमसीसी नीट पीजी काउंसलिंग टैब पर क्लिक करें।

3. यहां एक नया लॉगिन पेज खुलेगा।

4. अब अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।

5. काउंसलिंग पोर्टल पर पहुंचें और काउंसलिंग के लिए आवेदन करें।

6. पेज सबमिट करें और भविष्य की जरूरत के लिए सेव कर सुरक्षित रख लें।

नीट पीजी राउंड 2 प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी होगा जारी

एमसीसी 23 से 24 अगस्त तक नीट पीजी राउंड 2 सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया करेगा। प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट भी जारी किया जाएगा और उम्मीदवारों को ऑबजेक्शन करने का मौका भी मिलेगा। फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट परिणाम 25 अगस्त को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

UPSC में सफलता दिलायेंगे ये 8 टिप्स, सिलेबस की समझ से लेकर मॉक टेस्ट तक इन बातों का रखें ध्यान

BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा सेंटर पर अपडेट जल्द, हालिया नोटिफिकेशन में कही गई ये बात …

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi