BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा सेंटर पर अपडेट जल्द, हालिया नोटिफिकेशन में कही गई ये बात …

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र के संबंध में डैशबोर्ड bpsc.bih.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध होगी। हालिया जारी नोटिफिकेशन में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

रांची. बिहार लोक सेवा आयोग (BPS) जल्द ही स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के उम्मीदवारों के साथ परीक्षा केंद्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी शेयर करेगा। परीक्षा केंद्र के संबंध में जानकारी bpsc.bih.nic.in के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। परीक्षा केंद्रों के संबंध में 19 अगस्त को जारी एक नोटिस में, आयोग ने कहा था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी प्रत्येक शिफ्ट में लानी होगी साथ ही इस पर, पर्यवेक्षकों के सामने हस्ताक्षर करना होगा और उन्हें ही सौंपना होगा।

बीपीएससी एडमिट कार्ड पिछले सप्ताह जारी किये जा चुके हैं

Latest Videos

बता दें कि बीपीएससी स्कूल टीचर एडमिट कार्ड पिछले सप्ताह ही जारी किए गए थे। प्रवेश पत्र में आवंटित परीक्षा केंद्रों के कोड और जिलों के नाम अंकित थे। अब, परीक्षा केंद्रों के नाम सेमत अन्य जरूरी डिटेल्स शेयर किए जाएंगे। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा से एक घंटे पहले आवंटित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का ओएमआर शीट उम्मीदवारों के सामने सील होगा

एक अन्य हालिया नोटिस में, बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद इस्तेमाल किये गये ओएमआर शीट को परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के सामने सील कर दिया जाएगा। बीपीएससी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उम्मीदवारों की जिम्मेदारी होगी कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाए और ओएमआर शीट सील होने के बाद ही वे एग्जाम हॉल से बाहर निकलें।

उत्तर पुस्तिका गायब हुई तो कैंडिडेट खुद होगा जिम्मेदार

आयोग ने कहा कि परीक्षा के बाद अगर किसी अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका गायब पाई जाती है तो वह इसके लिए खुद जिम्मेदार होगा। इसके अलावा, बीपीएससी ने कहा कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों की पात्रता डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से निर्धारित की जाएगी और जो उम्मीदवार सीटीईटी/बीएड परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उनके पास डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय तक योग्यता परीक्षा परिणाम होना चाहिए। जिनके पास दस्तावेज सत्यापन के समय आवश्यक योग्यता का प्रमाण नहीं होगा, उनकी भर्ती नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Tata की पहली महिला इंजीनियर बनाएंगी आपके बच्चों का सिलेबस, जानें कौन हैं

उम्र 102 साल, संपत्ति 10,784 करोड़, जानें कौन हैं सबसे उम्रदराज अरबपति

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM