BPSC बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा सेंटर पर अपडेट जल्द, हालिया नोटिफिकेशन में कही गई ये बात …

Published : Aug 21, 2023, 05:57 PM ISTUpdated : Aug 21, 2023, 06:30 PM IST
bpsc notification

सार

बीपीएससी बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र के संबंध में डैशबोर्ड bpsc.bih.nic.in पर जल्द ही उपलब्ध होगी। हालिया जारी नोटिफिकेशन में कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिये गये हैं।

रांची. बिहार लोक सेवा आयोग (BPS) जल्द ही स्कूल शिक्षक भर्ती 2023 के उम्मीदवारों के साथ परीक्षा केंद्रों के संबंध में विस्तृत जानकारी शेयर करेगा। परीक्षा केंद्र के संबंध में जानकारी bpsc.bih.nic.in के डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी। परीक्षा केंद्रों के संबंध में 19 अगस्त को जारी एक नोटिस में, आयोग ने कहा था कि परीक्षार्थियों को परीक्षा सेंटर पर अपने एडमिट कार्ड की एक्स्ट्रा कॉपी प्रत्येक शिफ्ट में लानी होगी साथ ही इस पर, पर्यवेक्षकों के सामने हस्ताक्षर करना होगा और उन्हें ही सौंपना होगा।

बीपीएससी एडमिट कार्ड पिछले सप्ताह जारी किये जा चुके हैं

बता दें कि बीपीएससी स्कूल टीचर एडमिट कार्ड पिछले सप्ताह ही जारी किए गए थे। प्रवेश पत्र में आवंटित परीक्षा केंद्रों के कोड और जिलों के नाम अंकित थे। अब, परीक्षा केंद्रों के नाम सेमत अन्य जरूरी डिटेल्स शेयर किए जाएंगे। बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को परीक्षा से एक घंटे पहले आवंटित केंद्रों पर रिपोर्ट करना होगा।

बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा का ओएमआर शीट उम्मीदवारों के सामने सील होगा

एक अन्य हालिया नोटिस में, बीपीएससी ने कहा कि परीक्षा समाप्त होने के बाद इस्तेमाल किये गये ओएमआर शीट को परीक्षा हॉल में उम्मीदवारों के सामने सील कर दिया जाएगा। बीपीएससी ने कहा कि यह सुनिश्चित करना उम्मीदवारों की जिम्मेदारी होगी कि यह प्रक्रिया पूरी हो जाए और ओएमआर शीट सील होने के बाद ही वे एग्जाम हॉल से बाहर निकलें।

उत्तर पुस्तिका गायब हुई तो कैंडिडेट खुद होगा जिम्मेदार

आयोग ने कहा कि परीक्षा के बाद अगर किसी अभ्यर्थी की उत्तर पुस्तिका गायब पाई जाती है तो वह इसके लिए खुद जिम्मेदार होगा। इसके अलावा, बीपीएससी ने कहा कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों की पात्रता डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के माध्यम से निर्धारित की जाएगी और जो उम्मीदवार सीटीईटी/बीएड परीक्षा के लिए उपस्थित हो रहे हैं, उनके पास डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के समय तक योग्यता परीक्षा परिणाम होना चाहिए। जिनके पास दस्तावेज सत्यापन के समय आवश्यक योग्यता का प्रमाण नहीं होगा, उनकी भर्ती नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें

Tata की पहली महिला इंजीनियर बनाएंगी आपके बच्चों का सिलेबस, जानें कौन हैं

उम्र 102 साल, संपत्ति 10,784 करोड़, जानें कौन हैं सबसे उम्रदराज अरबपति

 

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

जॉब इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 7 सवाल, जानिए कैसे दें परफेक्ट जवाब
UPSC Interview GK 2025: रविवार को छुट्टी क्यों मिलती है?