Hindi

उम्र 102 साल, संपत्ति 10,784 करोड़, जानें कौन हैं सबसे उम्रदराज अरबपति

Hindi

कौन हैं दुनिया के सबसे उम्रदराज अरबपति

2nd वर्ल्ड वार में अमेरिकी सैनिक जॉर्ज जोसेफ को फोर्ब्स वर्ल्ड की सबसे अमीर लिस्ट 2023 में पहला स्थान मिला है। वे स्वर्गीय केशुब महिंद्रा से बड़े हैं।

Image credits: Twitter
Hindi

भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा के चाचा केशुब महिंद्रा का हाल ही में 99 साल की उम्र में निधन हुआ है। वे भारत के सबसे उम्रदराज अरबपति थे।

Image credits: Twitter
Hindi

सबसे बुजुर्ग अरबपति की उम्र और संपत्ति

जॉर्ज जोसेफ की उम्र 102 साल है। उनकी कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर यानी 10,784 करोड़ रुपए है।

Image credits: Freepik
Hindi

लेबनान से आए थे जोसेफ के माता-पिता

जॉर्ज का जन्म 1921 में वेस्ट वर्जीनिया के बेकले में हुआ था। उनके माता पिता लेबनान से अमेरिका आए थे। पिता खदान में काम करते थे।

Image credits: Twitter
Hindi

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से जॉर्ज जोसेफ की पढ़ाई

जोसेफ की कंपनी वाहन, घर और फायर इंश्योरेंस देती है। उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से मैथ्य और फिजिक्स में ग्रेजुएशन किया है।

Image credits: Twitter
Hindi

घर-घर जाकर बेचा करते थे बीमा

ग्रेजुएशन के बाद जोसेफ लॉस एंजिल्स में सिस्टम एनालिस्ट के तौर पर ऑक्सिडेंटल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी में काम करने लगे। रातों में घर-घर जाकर बीमा बेचते थे।

Image credits: Freepik
Hindi

अरबपति बनने का सफर

1954 में ऑक्सिडेंटल छोड़ 1962 में 2 मिलियन डॉलर जुटाने के बाद उन्होंने कैलिफोर्निया में 'मर्करी जनरल' नाम से बीमा कंपनी बनाई।

Image credits: Freepik
Hindi

जॉर्ज जोसेफ की कंपनी की नेटवर्थ

फोर्ब्स 2023 की रिपोर्ट के अनुसार, पब्लिक सेक्टर में कारोबार करने वाली इस बीमा कंपनी का 34% हिस्सा है। जिसकी सालाना कमाई 3.5 बिलियन डॉलर है।

Image Credits: Freepik