Hindi

बच्चे होते गैंग्स ऑफ वासेपुर के किरदार तो कैसे दिखते, नहीं रुकेगी हंसी

Hindi

राजकुमार राव

किरदार - शमशाद आलम
गैंग्स ऑफ वासेपुर में राजकुमार राव ने शमशाद आलम का किरदार निभाया है। राजकुमार अगर इस मूवी में बच्चे होते तो कुछ इस तरह दिखते।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

किरदार - फैजल खान
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में सरदार और नगमा के बेटे फैजल खान का रोल निभाया। AI ने नवाज को बच्चे के रोल में कुछ इस तरह इमेजिन किया है।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

जीशान कादरी

किरदार - डेफिनेट
गैंग्स ऑफ वासेपुर में जीशान कादरी ने सरदार खान के बेटे डेफिनेट का रोल निभाया है। AI ने डेफिनेट को बच्चे के किरदार में कुछ यूं इमेजिन किया है।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

पंकज त्रिपाठी

किरदार - सुल्तान
गैंग्स ऑफ वासेपुर में पंकज त्रिपाठी ने सुल्तान कुरैशी का रोल निभाया है। अगर पंकज त्रिपाठी बच्चे होते तो कुछ इस तरह नजर आते।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

आदित्य कुमार

किरदार - परपेंडिकुलर
गैंग्स ऑफ वासेपुर में आदित्य कुमार ने सरदार खान के सबसे छोटे बेटे परपेंडिकुलर का रोल निभाया है। AI ने बच्चे के किरदार में उसे कुछ यूं इमेजिन किया है।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

तिग्मांशु धुलिया

किरदार - रामाधीर सिंह
तिग्मांशु धुलिया ने गैंग्स ऑफ वासेपुर में रामाधीर सिंह का रोल प्ले किया है। रामाधीर का किरदार अगर किसी बच्चे का होता तो वो कुछ यूं नजर आता।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

सत्यकाम आनंद

किरदार - जेपी सिंह
गैंग्स ऑफ वासेपुर में सत्यकाम आनंद ने रामाधीर सिंह के बेटे जेपी सिंह का रोल निभाया है। AI ने जेपी सिंह को बच्चे के किरदार में कुछ यूं इमेजिन किया है।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

पीयूष मिश्रा

किरदार - नासिर (शाहिद खान के नौकर)
गैंग्स ऑफ वासेपुर में पीयूष मिश्रा ने नासिर का रोल प्ले किया है। पीयूष अगर बच्चे होते तो उस किरदार में कुछ इस तरह नजर आते।

Image credits: Sahixd/instagram
Hindi

मनोज वाजपेयी

किरदार - सरदार खान
फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में मनोज वाजपेयी ने शाहिद खान के बेटे सरदार खान का रोल प्ले किया था। मनोज अगर बच्चे होते तो कुछ ऐसे नजर आते।

Image credits: Sahixd/instagram

टमाटर से भी सस्ते मिल रहे ये 10 शेयर, बना सकते हैं मालामाल

क्या आप जानते हैं कहां से आया गुल्लक, कैसे पड़ा Piggy बैंक इसका नाम

कंपनी दे रही एम्प्लॉय हेल्थ प्लान, फिर क्यों जरूरी Health Insurance

Gold खरीदने का आ गया सही समय ! 5वें दिन भी सस्ता,जानें 11 अगस्त का भाव