Hindi

क्या आप जानते हैं कहां से आया गुल्लक, कैसे पड़ा Piggy बैंक इसका नाम

Hindi

गुल्लक का इस्तेमाल क्यों होता है

बच्चों में सेविंग की आदत डेवलप करने के लिए बचपन में पैरेंट्स गुल्लक लाकर देते हैं। ताकि वे इसमें छोटी-छोटी सेविंग्स करें।

Image credits: Freepik
Hindi

अब कितना बदल गया गुल्लक

पहले घरों में मिट्टी के गुल्लक आते थे। अब माहौल बदला तो फैंसी गुल्लक भी आने लगे। इनके शेप और साइड में भी काफी बदलाव आया है।

Image credits: Freepik
Hindi

सुअर के शेप में क्यों आता है गुल्लक

इस समय गुल्लक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला कॉमन शेप सुअर का है। अंग्रेजी में गुल्लक को पिगी बैंक (Piggy Bank) कहते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

क्या पिगी बैंक का नाम पिग यानी सुअर से आया

कई जगह सेविंग प्लान्स के साथ सुअर आकार की गुल्लक फोटो लगाई जाती है। हालांकि गुल्लक का नाम पिगी बैंक पड़ने का कारण सुअर नहीं बल्कि कुछ और है।

Image credits: Freepik
Hindi

Piggy बैंक का नाम कैसे पड़ा

जब बैंक, लॉकर, आलमारियां नहीं थी, तब मिट्टी के बर्तन यानी Pygg Clay बनते थे। इनमें सिक्के रखे जाते थे। तब उन्हें Pygg बैंक या Pygg पॉट कहते थे।

Image credits: Freepik
Hindi

Pygg Clay से Piggy कैसे बना

ब्रिटेन के पैरागॉन बैंक के ब्लॉग में बताया गया है कि समय के साथ Y का प्रनंसिएशन i की तरह होने पर Pygg और Pig का प्रनंसिएशन सेम हो गया।

Image credits: Freepik
Hindi

सुअर के आकार में क्यों बनते हैं पिगी बैंक

Pygg और Pig एक जैसे ही सुनाई देते थे, तो कुम्हारों ने Pygg पॉट्स को Pigs यानी सुअर के आकार में बनाना शुरू कर दिया, जिसका ट्रेंड चल पड़ा।

Image credits: Freepik
Hindi

Pygg बैंक कैसे बना Piggy Bank

कई साल तक यूज होने के बाद Pygg और उसका मतलब लोग भूलते गए और Pig को ही Piggy बैंक के उत्पत्ति का कारण समझने लगे।

Image credits: Freepik

कंपनी दे रही एम्प्लॉय हेल्थ प्लान, फिर क्यों जरूरी Health Insurance

Gold खरीदने का आ गया सही समय ! 5वें दिन भी सस्ता,जानें 11 अगस्त का भाव

सोना खरीदने का सुनहरा मौका, 10 अगस्त को फिर टूटा भाव, जानें ताजा रेट

क्या है परमाणु बम, कैसे मचाता है तबाही? दुनिया में किसके पास कितने