NEET PG 2023 Exam: मंत्रालय ने नीट पीजी परीक्षा को लेकर चल रहे फेक मैसेज पर जारी किया अलर्ट, देखें क्या दी चेतावनी

NEET PG 2023 Exam: मंत्रालय ने ट्विटर हैंडल पर फर्जी नोटिस को शेयर किया और लिखा है, यह मैसेज NEET-PG 2023 परीक्षा के पुनर्निर्धारण यानी रीशेड्यूल के संबंध में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है। संदेश #FAKE है, इससे सावधान रहें। 

Ashutosh Pathak | Published : Feb 7, 2023 10:58 AM IST

एजुकेशन डेस्क। NEET PG 2023 Exam: केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2023 परीक्षा की तारीख को लेकर सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले फर्जी यानी फेक नोटिस के खिलाफ उम्मीदवारों को चेतावनी दी है। नोटिस में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों यानी पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट) की पुनर्निर्धारित परीक्षा तारीख रीशेड्यूल्ड एग्जाम डेट दी गई हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने नीट पीजी 2023 परीक्षा को लेकर उम्मीदवारों से किसी भी तरह की फर्जी जानकारी या नोटिस पर भरोसा नहीं करने को कहा है।

सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहे नीट पीजी परीक्षा से जुड़े फर्जी नोटिस के अनुसार, नीट पीजी परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जाएगी और ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की संशोधित तिथि यानी रिवाइज्ड डेट 7 फरवरी, मंगलवार यानी आज से शुरू होगी। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख नोटिस में 25 मार्च 2023 तक बताई जा रही है। एडमिट कार्ड 29 मार्च से 7 अप्रैल 2023 के बीच जारी किया जाएगा और परीक्षा 21 मई को होगी। वहीं, इसका परिणाम 20 जून 2023 तक घोषित किया जाएगा।

मंत्रालय की चेतावनी- फर्जी मैसेज को शेयर नहीं करें उम्मीदवार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फर्जी नोटिस को शेयर किया है और इसके साथ में लिखा है, यह मैसेज NEET-PG 2023 परीक्षा के पुनर्निर्धारण यानी रीशेड्यूल के संबंध में कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है। संदेश #FAKE है। इसके लिए सावधान रहें और ध्यान से नोटिस देखें। इस तरह के नकली संदेशों को दूसरों के साथ शेयर न करें। एनबीई की ओर से जारी मूल अधिसूचना के अनुसार, नीट पीजी 2023 परीक्षा के एडमिट कार्ड 27 फरवरी को जारी किए जाएंगे और नीट पीजी परीक्षा 5 मार्च को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आधिकारिक अपडेट के लिए एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट देखें और इसके अलावा कहीं से भी मिल रही जानकारी पर भरोसा नहीं करें। इसके लिए परीक्षा से जुड़ी जानकारी कोई अन्य वैकल्पिक वेबसाइट पर जारी नहीं की जा रही है।

खबरें और भी हैं..

न रहें न निराश करें मन को.. इन 5 शख्सियतों की लाइफ में फुल डेडिकेशन स्टोरी एक बार जरूर पढ़ लें

देश के Top-10 ऐसे CEO जिन्होंने खुद को बना लिया ब्रांड.. आपको भी जानना चाहिए उनकी सैलरी और कंपनी की डिटेल

Share this article
click me!