NEET PG 2024 exam preponed:अब 15 जून को परीक्षा, नोटिफिकेशन यहां चेक करें

Published : Mar 20, 2024, 06:57 PM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 07:12 PM IST
NEET PG 2024 exam preponed to june 23

सार

एनएमसी ने NEET PG 2024 एग्जाम डेट में बदलाव किया है। अब 23 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। ऑफिशियल नोटिफिकेशन नीचे चेक करें।

NEET PG 2024 exam preponed to June 23: राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, एनएमसी ने NEET PG 2024 डेट में बदलाव किया है। पीजी कोर्सेज के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा की परीक्षा तिथि रिवाइज्ड कर दी गई है जिसके अनुसार अब NEET PG 2024 परीक्षा 23 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। परिणामों की घोषणा 15 जुलाई, 2024 को की जाएगी और काउंसलिंग प्रक्रिया 5 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। एकेडमिक सेशन 16 सितंबर से शुरू होगा और ज्वाइन करने की लास्ट डेट 21 अक्टूबर, 2024 तक है। आयोग ने यह भी निर्णय लिया है कि NEET PG 2024 परीक्षा में शामिल होने के लिए कैंडिडेट के लिए इंटर्नशिप पूरी करने की कट ऑफ तारीख 15 अगस्त, 2024 है। बता दें कि इससे पहले NEET PG 2024 परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को आयोजित होने वाली थी।

एनईईटी पीजी रिवाइज्ड एग्जाम डेट नोटिफिकेशन कहां चेक करें?

एनईईटी पीजी रिवाइज्ड एग्जाम डेट नोटिफिकेशन उम्मीदवारों के लिए एनएमसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। नोटिस चेक करने का डायरेक्ट लिंक यहां भी उपलब्ध है।

NEET PG Exam Revised Date Official Notification Check Here

NEET परीक्षा 2024 की नई तारीख

स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए NEET 2024 एग्जाम को प्रीपोंड कर दिया है। जो परीक्षा 7 जुलाई, 2024 को निर्धारित की गई थी, वह अब 23 जून, 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें कि एनईईटी-पीजी एक एलिजिबिलिटी सह रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन के लिए सिंगल एंट्रेस एग्जाम है।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 फॉर्म करेक्शन का आज अंतिम मौका, रात 11.50 बजे बंद हो जाएगी विंडो, Direct Link

BPSC TRE 3.0 Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, रिवाइज्ड डेट जल्द, पेपर लीक के आरोपों के बीच आयोग का फैसला

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC Interview 2025: गिरगिट रंग क्यों बदलता है? जानें IAS इंटरव्यू के 7 कॉमन साइंस सवालों के जवाब
UPSC CSE क्रैक करने में मास्टर्स वाले पीछे और ग्रेजुएट आगे, देखें पिछले 5 सालों का ट्रेंड