BPSC TRE 3.0 Cancelled: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द, रिवाइज्ड डेट जल्द, पेपर लीक के आरोपों के बीच आयोग का फैसला

Published : Mar 20, 2024, 05:07 PM ISTUpdated : Mar 20, 2024, 06:03 PM IST
BPSC TRE 3 0 cancelled

सार

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से BPSC TRE 3.0 रद्द कर दी गई है। यह फैसला पेपर लीक की खबरों के बाद लिया गया है। परीक्षा रद्द करने के संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

BPSC TRE 3.0 Cancelled: बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती रद्द कर दी है। बीपीएससी टीआरई 3.0 पेपर लीक के आरोपों के बीच परीक्षा रद्द की गई है। 15 मार्च को तीसरे चरण की हुई दोनों शिफ्ट की BPSC TRE 3.0 परीक्षा को रद्द करने के संबंध में ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी की गई है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बीपीएससी के ऑफिशियल वेबसाइट और ट्विटर हैंडल पर नजर रखें। इस परीक्षा के माध्यम से 87,774 पदों पर स्कूल शिक्षकों की नियुक्ति की जानी है। बात दें कि पेपर लीक की खबरों के बीच नाराज अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। सोशल मीडिया पर भी इसके लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा था वहीं अभ्यर्थियों ने 21 मार्च को पटना में बड़े आंदोलन की चेतावनी भी दी थी।

BPSC TRE 3 0 cancelled official notification here

ठोस सबूत के अभाव में बीपीएससी ने शुरू में परीक्षा रद्द करने से किया था इंकार

बता दें कि बीपीएससी ने आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की जांच के आधार पर एग्जाम निरस्त करने का फैसला लिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार 15 मार्च की सुबह झारखंड के हजारीबाग में करीब 300 अभ्यर्थी पेपर सॉल्व करते पकड़े गए थे। इससे पहले मामले में बीपीएससी ने परीक्षा रद्द करने से इंकार कर दिया था और ईओयू से पेपर लीक से जुड़े ठोस सबूत मांगे थे। जांच की शुरुआत में आयोग ने की ओर से कहा गया था कि ईओयू की रिपोर्ट में ऐसा कोई ठोस सबूत नहीं मिला है जिससे परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्न पत्र लीक होने की बात साबित हो सके।

क्वेश्चन पेपर की छपाई से पहले ही आउट हो गई थे क्वेश्चन

ईओयू की जांच में यह बात सामने आई है कि 15 मार्च को हुई बीपीएससी टीआरई 3.0 के क्वेश्चन कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस से ही लीक हो गया था। इस मामले में गिरफ्तार मास्टर माइंड विशाल कुमार चौरसिया ने प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पेपर आउट करवाया था। पेपर की प्रिंटिंग पूरी होने से पहले ही पेन ड्राइव में इसे ले लिया गया था और बाहर लाकर इसे प्रिंट किया गया और फिर छात्रों को भेजा गया। प्रिंटिंग प्रेस से छपाई से पहले क्वेश्चन लीक होने कारण इसमें सुरक्षा कोड या बार कोड नहीं है। बता दें कि ईओयू की जांच में यह बात भी सामने आई थी कि लीक हुए प्रश्नपत्र पर बार कोडिंग या सुरक्षा कोड नहीं थे। इससे पहले परीक्षा की तारीख 15 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही स्थित कोहिनूर होटल एंड मैरेज हॉल में झारखंड पुलिस की मदद से छापेमारी की गई थी। इस दौरान पाया गया कि होटलों के कई कमरों के अलावा

छापेमारी में जब्त क्वेश्चन पेपर और परीक्षा के पेपर के प्रश्न एक जैसे

परीक्षा शुरू होने से पहले ही 15 मार्च की सुबह करीब 5 बजे हजारीबाग के कुर्रा, पदमा और बरही में झारखंड पुलिस की मदद से छापेमारी की गई थी। इस दौरान पाया गया कि यहां होटलों के कई कमरों के अलावा एक मैरेज हॉल में 270 से अधिक अभ्यर्थियों को बैठाकर प्रश्न-पत्र का उत्तर रटवाया जा रहा था। मौके से जब्त क्वेश्चन का मिलान बीपीएससी ऑफिस से प्राप्त प्रश्न पत्रों से कराया गया, जो एक जैसे पाए गए थे।

87000 से अधिक पदों पर होनी है शिक्षकों की भर्ती

बिहार में तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा के माध्यम से 87000 से अधिक पदों पर बहाली की जानी है। इसके लिए 4.63 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। प्राथमिक में 1,60,644, मध्य में 2,13,940, माध्यमिक में 1,44,735 और उच्च माध्यमिक में 61,986 ने आवेदन किया है। इसमें कई अभ्यर्थियों ने कई वर्गों के लिए अलग-अलग आवेदन फॉर्म भी भरे हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले कुल अभ्यर्थियों की संख्या करीब 5,81,305 है।

ये भी पढ़ें

TRE 3.0 Paper Leak मामले की जांच जारी, बीपीएससी को डॉक्यूमेंट्स, कंप्यूटरों को सुरक्षित रखने को कहा

3K सैलरी से 250 करोड़ की टेक कंपनी की CEO, स्नेहा राकेश को जानिए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

UPSC Interview 2025: गिरगिट रंग क्यों बदलता है? जानें IAS इंटरव्यू के 7 कॉमन साइंस सवालों के जवाब
UPSC CSE क्रैक करने में मास्टर्स वाले पीछे और ग्रेजुएट आगे, देखें पिछले 5 सालों का ट्रेंड