Hindi

3 हजार सैलरी से की शुरुआत, आज 250 CR की कंपनी की CEO हैं स्नेहा राकेश

Hindi

चुनौतियों से भरा था स्नेहा राकेश का शुरुआती जीवन

स्नेहा राकेश ऐसे माहौल में जन्मी जहां वित्तीय स्थिरता एक दूर का सपना थी, स्नेहा राकेश का प्रारंभिक जीवन चुनौतियों से भरा था।

Image credits: social media
Hindi

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई

वित्तीय बाधाओं के बावजूद, टेक्नोलॉजी के प्रति स्नेहा राकेश के जुनून ने उन्हें कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा पूरा करने के लिए प्रेरित किया और उनके भविष्य के लिए मंच तैयार किया।

Image credits: social media
Hindi

बैंगलोर से करियर की शुरुआत

स्नेहा राकेश के प्रोफेशनल जर्नी की शुरुआत बैंगलोर से हुई, जिसमें बहुत ही कम सैलरी करीब 3 हजार और बहुत सारी चुनौतियां शामिल थीं, जिन्होंने उनके संकल्प की परीक्षा ली।

Image credits: social media
Hindi

अंग्रेजी स्किल को बढ़ाते हुए फ्रीलांस प्रोजेक्ट पर काम

एक कर्मचारी से एक उद्यमी तक स्नेहा की जर्नी आत्म-सुधार की निरंतर खोज का प्रमाण है। उन्होंने अपने अंग्रेजी स्किल को बढ़ाते हुए अपने फ्रीलांस प्रोजेक्ट का मैनेजमेंट भी किया।

Image credits: social media
Hindi

काम के साथ बी-टेक की डिग्री

इसी बीच स्नेहा राकेश का बी-टेक की डिग्री हासिल करना, शिक्षा और काम के बीच संतुलन बनाने में उनकी निपुणता को दर्शाता है।

Image credits: social media
Hindi

अकारमैक्स टेक प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना

2012 में व्यक्तिगत बचत और ऋण के मिश्रण से शुरू किया गया उनका उद्यम, बाद में अकारमैक्स टेक प्राइवेट लिमिटेड बन गया।

Image credits: social media
Hindi

देश-विदेश में उपस्थिति

आज अकार्मैक्स टेक बैंगलोर, दुबई, लंदन और सिंगापुर जैसे प्रमुख शहरों में है। सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डिजिटल चेंजेज सहित कंपनी सर्विसेज का विशाल चेन स्नेहा के स्किल को दिखाता है।

Image credits: social media
Hindi

250 करोड़ रुपये की कंपनी

वित्तीय बाधाओं से गुजरने से लेकर 250 करोड़ रुपये की कंपनी स्थापित करने तक का स्नेहा राकेश सफर साहस, कौशल और सच्ची लगन का प्रमाण है। वे परोपकारी कार्यों में भी शामिल हैं।

Image credits: social media
Hindi

एंटरप्रेन्योरशिप की सफलता से कहीं अधिक

स्नेहा राकेश की कहानी उनकी एंटरप्रेन्योरशिप की सफलता से कहीं अधिक है। यूरोपीय संसद जैसे मंचों पर उनकी मान्यता टेक इंडस्ट्रीज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को दिखाती है।

Image credits: social media

आज जारी होगा BSEB बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024, SMS से कैसे चेक करें?

BSEB बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2024 की घोषणा आज, कैसे चेक करें, जानिए

30 हजार से शुरु किया बिजनेस, जानिए 2000 Cr तक कैसे पहुंचे सागर दरयानी

हाई सैलरी जॉब छोड़ी, देखते-देखते रिद्धिका जैन ने खड़े कर दिये 4 बिजनेस