सागर दरयानी ने मोमोज को एक बड़े बिजनेस में बदल दिया। वह रेस्तरां चेन वॉव मोमो के फाउंडर और सीईओ हैं। उन्होंने अपने क्लासमेट बिनोद होमागई के साथ मिलकर बिजनेस की शुरुआत की।
सागर दरयानी और उनके को-फाउंडर बिनोद होमागई ने कोलकाता में स्पेंसर डेली आउटलेट में 30,000 रुपये से मोमो ब्रांड की शुरुआत की थी। अब इस फास्ट फूड चेन की 35 शहरों में 630 आउटलेट है।
सागर ने कोलकाता में एक छोटे से कियोस्क से मोमोज बेचना शुरू किया। जब उन्होंने बिजनेस की शुरुआत की उनकी उम्र 21 साल थी। वे कोलकाता के सेंट जेवियर्स में बीकॉम के अंतिम वर्ष में थे।
बिजनेस के शुरुआती दिनों में सागर दरयानी और उनके को-फाउंडर ऑटो रिक्शा का किराया बचाने के लिए हर दिन मोमोज बेचने के बाद खाली बैग के साथ घर वापस जाते थे।
परिवार के विरोध के बावजूद दरयानी ने इस काम को महत्वहीन नहीं समझा। वह आगे बढ़े। 30 हजार रुपये, 1 टेबल और 2 रसोइयों के साथ जो शुरुआत हुई वह आज हजारों करोड़ का कारोबार बन चुकी है।
कोविड-19 होने तक कंपनी के लिए सब कुछ अच्छा चल रहा था। तबतक 60 आउटलेट्स खुले थे और कंपनी में 3,000 कर्मचारी थे। महामारी के कारण Wow Momo Foods का 2.0 एडिशन आया।
कोविड से पहले जहां कारोबार का केवल दसवां हिस्सा टेकअवे डिलीवरी से होता था, लेकिन महामारी ने लगभग सभी ऑर्डर को ऑनलाइन डिलीवरी में बदल दिया। तब फाउंडर्स ने कई अनसीखी चीजें सीखी।
कोविड -19 में कंपनी ने बाधा को अवसर में बदल दिया। जैसे ही कंपनी आगे बढ़ी, Wow! Momo Foods को दो और को-फाउंडर मिले - शाह मिफतौर रहमान (CFO) और मुरली कृष्णन (CMO)।
वॉव मोमो कंपनी की वैल्यूएशन करीब 2000 करोड़ रुपये के पार पहुंच चुकी है। 35 शहरों में 630 आउटलेट में 6000 स्टाफ काम करते हैं। सागर दरयानी की मंथली कमाई 50 करोड़ से अधिक है।