NEET PG 2024: नीट पीजी स्थगित करने से पहले एनबीई और हेल्थ मिनिस्ट्री ऑफिसर्स की हुई थी रिव्यू मीटिंग, मिले थे कई इनपुट

Published : Jun 26, 2024, 03:47 PM IST
JEE Advanced AAT 2024 exam centres announced

सार

एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ के अनुसार नीट पीजी को लेकर पूरी स्थिति का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीई के बीच एक बैठक हुई। जिसमें परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

NEET PG 2024: सरकार द्वारा इनपुट मिलने के बाद 23 जून को होने वाली NEET-PG 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। नीट पीजी की नई डेट की घोषणा अगले सप्ताह तक किये जाने की संभावना है। एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ के अनुसार परीक्षा स्थगित करने से पहले पूरी स्थिति और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी। इसी रिव्यू मीटिंग में नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।

परीक्षा निकाय और टीसीएस को दिये गये हैं जरूरी दिशा-निर्देश

रिव्यू मीटिंग कंप्यूटर आधारित परीक्षा की प्रक्रियाओं की समीक्षा से संबंधित था। सरकार को बहुत सारे इनपुट प्राप्त हुए हैं और सरकार द्वारा परीक्षा निकाय और टीसीएस को इस संबंध में कई निर्देश दिए गए हैं।

नीट पीजी परीक्षा का टेक्निकल पार्टनर है टीसीएस

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) परीक्षा राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा अपने तकनीकी भागीदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ आयोजित की जाती है। टेक्निकल हेल्प के लिए 40 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स को मौके पर ही आईटी से संबंधित किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए बारीकी से निगरानी करने के लिए उपस्थित होना था। डॉ शेठ के अनुसार टीम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करती है कि अगर कोई छोटी-मोटी कमियां भी हैं, तो उसका ध्यान रखा जाए और सामाधान निकाला जाये।

सीबीआई और अपराध शाखा की ली जाती है मदद

एनबीईएमएस के निदेशक ने कहा छात्र समुदाय और छात्रों के परिवार को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम परीक्षा के हर चरण में सभी केंद्रों में परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया विशेष रूप से कॉन्फिडेंशियल रखते हैं। हम सुरक्षा एजेंसियों, राज्य सुरक्षा एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों जैसे सीबीआई और अपराध शाखा की मदद लेते हैं और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी मौजूद हो।

ये भी पढ़ें

ओम बिरला की पत्नी हैं डॉक्टर, क्या करती हैं बेटियां आकांक्षा और अंजलि

NEET NET Row: एनटीए सुधारों पर छात्रों और अभिभावकों से परामर्श लेगा एक्सपर्ट पैनल, पहली बैठक की मुख्य बातें पढ़ें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?