NEET PG 2024: नीट पीजी स्थगित करने से पहले एनबीई और हेल्थ मिनिस्ट्री ऑफिसर्स की हुई थी रिव्यू मीटिंग, मिले थे कई इनपुट

एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ के अनुसार नीट पीजी को लेकर पूरी स्थिति का आकलन करने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय और एनबीई के बीच एक बैठक हुई। जिसमें परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया गया था।

NEET PG 2024: सरकार द्वारा इनपुट मिलने के बाद 23 जून को होने वाली NEET-PG 2024 परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। नीट पीजी की नई डेट की घोषणा अगले सप्ताह तक किये जाने की संभावना है। एनबीईएमएस के निदेशक डॉ अभिजात शेठ के अनुसार परीक्षा स्थगित करने से पहले पूरी स्थिति और सरकार द्वारा प्राप्त इनपुट का आकलन करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अधिकारियों के बीच एक बैठक आयोजित की गई थी। इसी रिव्यू मीटिंग में नीट पीजी परीक्षा स्थगित करने का निर्णय लिया गया था।

परीक्षा निकाय और टीसीएस को दिये गये हैं जरूरी दिशा-निर्देश

Latest Videos

रिव्यू मीटिंग कंप्यूटर आधारित परीक्षा की प्रक्रियाओं की समीक्षा से संबंधित था। सरकार को बहुत सारे इनपुट प्राप्त हुए हैं और सरकार द्वारा परीक्षा निकाय और टीसीएस को इस संबंध में कई निर्देश दिए गए हैं।

नीट पीजी परीक्षा का टेक्निकल पार्टनर है टीसीएस

राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (स्नातकोत्तर) परीक्षा राष्ट्रीय चिकित्सा विज्ञान परीक्षा बोर्ड द्वारा अपने तकनीकी भागीदार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के साथ आयोजित की जाती है। टेक्निकल हेल्प के लिए 40 से अधिक आईटी प्रोफेशनल्स को मौके पर ही आईटी से संबंधित किसी भी मुद्दे को हल करने के लिए बारीकी से निगरानी करने के लिए उपस्थित होना था। डॉ शेठ के अनुसार टीम यह सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करती है कि अगर कोई छोटी-मोटी कमियां भी हैं, तो उसका ध्यान रखा जाए और सामाधान निकाला जाये।

सीबीआई और अपराध शाखा की ली जाती है मदद

एनबीईएमएस के निदेशक ने कहा छात्र समुदाय और छात्रों के परिवार को यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम परीक्षा के हर चरण में सभी केंद्रों में परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया विशेष रूप से कॉन्फिडेंशियल रखते हैं। हम सुरक्षा एजेंसियों, राज्य सुरक्षा एजेंसियों, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों जैसे सीबीआई और अपराध शाखा की मदद लेते हैं और यह सुनिश्चित करें कि परीक्षा प्रक्रिया को सुनिश्चित करने के लिए पर्याप्त सिक्योरिटी मौजूद हो।

ये भी पढ़ें

ओम बिरला की पत्नी हैं डॉक्टर, क्या करती हैं बेटियां आकांक्षा और अंजलि

NEET NET Row: एनटीए सुधारों पर छात्रों और अभिभावकों से परामर्श लेगा एक्सपर्ट पैनल, पहली बैठक की मुख्य बातें पढ़ें

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh