UPSC CAPF 2024 Date: 4 अगस्त को 2 शिफ्ट में होगी परीक्षा, यहां देखें टाइम टेबल

Published : Jun 26, 2024, 11:09 AM IST
UPSC CAPF 2024 Date

सार

UPSC CAPF 2024 Date:यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा 4 अगस्त को दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। नीचे चेक करने के लिए नीचे पढ़ें।

UPSC CAPF 2024 Date: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा की डेट की घोषणा कर दी है। जारी शेड्यूल के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्त पदों के लिए भर्ती परीक्षा 4 अगस्त, 2024 को आयोजित की जाएगी। यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा डिटेल टाइम-टेबल ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

UPSC CAPF 2024: दो शिफ्ट में परीक्षा, एग्जाम पैटर्न

जारी टाइम टेबल के मुताबिक परीक्षा दो शिफ्ट में होगी पहली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। पहली शिफ्ट में कैंडिडेट पेपर 1 (कोड नंबर 1) की परीक्षा देंगे, जो जेनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंसी पर बेस्ड है। दूसरी शिफ्ट के दौरान, पेपर 2 (कोड नंबर 2) के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी जो जेनरल स्टडीज, निबंध और समझ पर आधारित है।

UPSC CAPF 2024: 506 असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट पर भर्ती

यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा के माध्यम से सीएपीएफ में कुल 506 असिस्टेंट कमांडेंट पोस्ट पर भर्ती की जायेगी। जिसमें

  • बोर्डर सुरक्षा बल (बीएसएफ): 186 रिक्तियां
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ): 120 रिक्तियां
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ): 100 रिक्तियां
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी): 58 रिक्तियां
  • सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी): 42

UPSC CAPF 2024: पात्रता, उम्र सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सहायक कमांडेंट पद के लिए पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवार पात्र हैं। केंद्र सरकार से सहमति प्राप्त करने वाले भारतीय नागरिक और गैर-नागरिक संगठन में एसी के रूप में नियुक्ति के लिए पात्र हैं। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। कैंडिडेट के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।

UPSC CAPF 2024 कब जारी होगा एडमिट कार्ड

यूपीएससी सीएपीएफ 2024 परीक्षा के लिए आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी करेगा। एडमिट कार्ड पर, उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन के दिशानिर्देशों के साथ-साथ परीक्षा केंद्र और शहर के बारे में डिटेल जानकारी मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

SSC CGL 2024: 17727 वैकेंसी के लिए ssc.gov.in पर आवेदन शुरू, उम्र सीमा 32, मंथली सैलरी 1 लाख से अधिक

क्या करती हैं सोनाक्षी सिन्हा की सास, इस एक टैलेंट में नहीं कोई आसपास

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?