Anti Paper Leak Law के तहत नीट पेपर लीक मामले में टीचर गिरफ्तार, पर कैंडिडेट 5 लाख में होती थी सौदेबाजी

NEET row मामले में महाराष्ट्र जिला परिषद स्कूल के शिक्षक को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। टीचर की गिरफ्तारी एंटी पेपर लीक लॉ के तहत की गई है।

NEET row: महाराष्ट्र के लातूर शहर की एक अदालत ने कथित NEET-UG परीक्षा अनियमितताओं के मामले में मंगलवार को जिला परिषद स्कूल के एक शिक्षक को 2 जुलाई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने पिछले दिन पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए संजय जाधव को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया था। मामले के चार आरोपियों में से, आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) ने अब तक जिला परिषद स्कूल के प्रधानाध्यापक जलील खान उमर खान पठान को गिरफ्तार कर लिया है और जाधव को हिरासत में ले लिया है।

नीट छात्रों को पास कराने के लिए चलाते थे रैकेट

Latest Videos

मामले में यह सामने आने के बाद कि कम से कम चार लोग भुगतान करने के इच्छुक एनईईटी छात्रों की मदद करने के लिए एक रैकेट संचालित करते थे। पठान को सोमवार को 2 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। सभी चार आरोपियों पर हाल ही में अधिसूचित सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया था। दो अन्य आरोपियों इरन्ना मशनाजी कोंगलवार और गंगाधर की तलाश जारी है, जिनके बारे में माना जा रहा है कि वे दिल्ली में हैं।

मीडिएटर गंगाधर एकत्र करता था नीट छात्रों के एडमिट कार्ड, 50 हजार का अग्रिम भुगतान भी

कोंगलवार एक मध्यस्थ के रूप में कार्य करता था जो पठान और जाधव से एनईईटी उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एकत्र करता था। एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कार्ड एकत्र होने के बाद, गंगाधर को अग्रिम रूप से ₹50,000 का भुगतान किया जाएगा, जिसके बाद उसे प्रवेश पत्र भेजे जाएंगे। आमतौर पर, सौदा ₹5 लाख (पेपर लीक की सुविधा के लिए प्रति छात्र) पर तय होता था। बता दें कि केंद्र ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा-नीट-यूजी- में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंप दी है, जिसने बाद एफआईआर दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें

Paper leaks mess: पेपर लीक पर यूपी सरकार का सख्त कानून, दोषियों को उम्रकैद और 1 Cr तक जुर्माना

NEET PG 2024 Date: क्यों स्थगित हुई थी नीट पीजी परीक्षा, नई तारीख कब, NBE अध्यक्ष ने दी जानकारी

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna