NEET PG 2025: पोस्टपोन नहीं हुई है परीक्षा, 17 अगस्त वाली खबर अफवाह, असली तारीख है 15 जून, जानिए पूरी सच्चाई

Published : Apr 05, 2025, 11:05 AM ISTUpdated : Apr 05, 2025, 11:06 AM IST
NEET UG 2025 form correction last

सार

NEET PG 2025 Fake News: सोशल मीडिया पर NEET PG 2025 की तारीख बदलने की झूठी खबर वायरल हो रही  है! मामले में PIB ने फर्जी नोटिफिकेशन का खुलासा किया है। जिसमें NEET PG 2025 परीक्षा की असली तारीख बताई गई है और अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है।

NEET PG 2025: अगर आप NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये पढ़ लिया कि परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी गई है तो जरा रुक जाइए! सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ऐसी कोई सूचना बिल्कुल फर्जी है। दरअसल, एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि NEET PG 2025 अब अगस्त में होगा, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है।

NEET PG 2025: PIB का बड़ा खुलासा

भारत सरकार की प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने PIB Fact Check के जरिए यह स्पष्ट किया है कि NEET PG 2025 की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी नोटिफिकेशन पर ध्यान न दें और असली जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से ही लें।

 

 

NEET PG एग्जाम की असली तारीख क्या है?

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, NEET PG 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। परीक्षा का फॉर्मेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी।

NEET PG एग्जाम को लेकर ऑफिशियल बुलेटिन कब आएगा?

NBEMS ने ये भी कहा है कि परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे सिलेबस, गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को लेकर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि NEET PG एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि MD/MS और PG डिप्लोमा जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है। लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा के जरिए भारत के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाते हैं।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?