
NEET PG 2025: अगर आप NEET PG 2025 की तैयारी कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर ये पढ़ लिया कि परीक्षा की तारीख बढ़ाकर 17 अगस्त कर दी गई है तो जरा रुक जाइए! सरकार की तरफ से साफ कर दिया गया है कि ऐसी कोई सूचना बिल्कुल फर्जी है। दरअसल, एक फेक नोटिफिकेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया गया है कि NEET PG 2025 अब अगस्त में होगा, जबकि सच्चाई इससे बिल्कुल उलट है।
भारत सरकार की प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने PIB Fact Check के जरिए यह स्पष्ट किया है कि NEET PG 2025 की तारीख में कोई बदलाव नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस तरह के फर्जी नोटिफिकेशन पर ध्यान न दें और असली जानकारी सिर्फ आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से ही लें।
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, NEET PG 2025 की परीक्षा 15 जून 2025 को होगी। परीक्षा का फॉर्मेट कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) होगा। इस बार परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी।
NBEMS ने ये भी कहा है कि परीक्षा से जुड़ी जानकारी जैसे सिलेबस, गाइडलाइन और रजिस्ट्रेशन डिटेल्स को लेकर इंफॉर्मेशन बुलेटिन जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि NEET PG एक नेशनल लेवल एंट्रेंस एग्जाम है जो कि MD/MS और PG डिप्लोमा जैसे पोस्टग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है। लाखों स्टूडेंट्स इस परीक्षा के जरिए भारत के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन पाते हैं।