NEET PG 2025 अब एक ही शिफ्ट में, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश, परीक्षा 15 जून को

Published : May 30, 2025, 02:57 PM IST
NEET PG 2025 single shift supreme court

सार

NEET PG 2025: सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को एक ही शिफ्ट में 15 जून 2025 को आयोजित करने का आदेश दिया है। यह फैसला दो शिफ्टों में परीक्षा कराने के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई के बाद आया है।

NEET PG 2025: मेडिकल में पोस्टग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि यह एग्जाम अब 15 जून 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहले इसे दो शिफ्टों में कराने की योजना थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

क्या थी याचिका जिस पर सुनवाई के बाद आया SC का फैसला

यह फैसला एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिसमें दो शिफ्टों में परीक्षा कराने को "अनुचित और असमान" बताया गया था। कोर्ट ने माना कि अलग-अलग शिफ्टों में पेपर का लेवल अलग हो सकता है, जिससे परीक्षार्थियों के साथ अन्याय हो सकता है। ऐसे में एक ही शिफ्ट में सभी का एग्जाम लेना ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष होगा।

NEET PG याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि जब कोई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, तो उसमें समानता, पारदर्शिता और निष्पक्षता जरूरी है। दो शिफ्टों में पेपर का लेवल एक जैसा नहीं हो सकता, जिससे मेरिट पर असर पड़ सकता है।

NBE को फिर से बनानी होगी नई प्लानिंग

अब जब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी है, तो NEET PG को आयोजित करने वाली संस्था NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) को इसके लिए नए सिरे से प्लानिंग करनी होगी। इसमें बड़े एग्जाम सेंटर्स की व्यवस्था, ज्यादा इनविजिलेटर्स की तैनाती और बेहतर लॉजिस्टिक्स शामिल हैं।

मेडिकल स्टूडेंट्स ने फैसले का किया स्वागत

इस फैसले के बाद कई मेडिकल छात्रों और कोचिंग एक्सपर्ट्स ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि एक ही शिफ्ट में परीक्षा होने से सबको बराबरी का मौका मिलेगा और किसी को ये नहीं लगेगा कि उनके पेपर का लेवल ज्यादा कठिन या आसान था।

NEET PG 2025 की जरूरी तारीखें

  • NEET PG 2025 एग्जाम डेट: 15 जून 2025 (एक ही शिफ्ट में)
  • NEET PG 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड: जल्द ही natboard.edu.in पर उपलब्ध होंगे
  • NEET PG 2025 रिजल्ट घोषित होने की संभावित तारीख: 15 जुलाई 2025

NEET PG 2025: एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं।
  • NEET PG 2025 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंट निकालें

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?