
NEET PG 2025: मेडिकल में पोस्टग्रेजुएशन की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए एक राहत भरी खबर आई है। सुप्रीम कोर्ट ने NEET PG 2025 परीक्षा को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने साफ निर्देश दिया है कि यह एग्जाम अब 15 जून 2025 को एक ही शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। पहले इसे दो शिफ्टों में कराने की योजना थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।
यह फैसला एक याचिका पर सुनवाई के बाद आया, जिसमें दो शिफ्टों में परीक्षा कराने को "अनुचित और असमान" बताया गया था। कोर्ट ने माना कि अलग-अलग शिफ्टों में पेपर का लेवल अलग हो सकता है, जिससे परीक्षार्थियों के साथ अन्याय हो सकता है। ऐसे में एक ही शिफ्ट में सभी का एग्जाम लेना ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष होगा।
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि जब कोई राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा होती है, तो उसमें समानता, पारदर्शिता और निष्पक्षता जरूरी है। दो शिफ्टों में पेपर का लेवल एक जैसा नहीं हो सकता, जिससे मेरिट पर असर पड़ सकता है।
अब जब परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी है, तो NEET PG को आयोजित करने वाली संस्था NBE (नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन) को इसके लिए नए सिरे से प्लानिंग करनी होगी। इसमें बड़े एग्जाम सेंटर्स की व्यवस्था, ज्यादा इनविजिलेटर्स की तैनाती और बेहतर लॉजिस्टिक्स शामिल हैं।
इस फैसले के बाद कई मेडिकल छात्रों और कोचिंग एक्सपर्ट्स ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि एक ही शिफ्ट में परीक्षा होने से सबको बराबरी का मौका मिलेगा और किसी को ये नहीं लगेगा कि उनके पेपर का लेवल ज्यादा कठिन या आसान था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi