
Harsimran Kaur NDA Success Story: नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) ने आज इतिहास रच दिया। पहली बार NDA से 17 महिला कैडेट्स ने ग्रेजुएशन पूरा किया। ये सभी देश की सेना, नेवी और एयरफोर्स में अफसर बनकर सेवाएं देंगी। पासिंग आउट परेड NDA के पुणे स्थित खड़कवासला कैंपस में हुई, जहां जनरल वी.के. सिंह ने सलामी ली और कैडेट्स को सम्मानित किया।
NDA फर्स्ट वीमेन ग्रेजुएट बैच में हरसिमरन कौर भी हैं। हरसिमरन कौर हरियाणा की रहने वाली हैं। ये उन 17 महिला कैडेट्स में शामिल रहीं, जिन्होंने NDA से ग्रेजुएट होकर नया इतिहास लिखा। अब वह इंडियन नेवल एकेडमी में ट्रेनिंग के लिए जाएंगी।
हरसिमरन कहती हैं, "मैं तो जेईई मेन्स की तैयारी कर रही थी, तभी एक दोस्त ने बताया कि अब NDA में लड़कियों के लिए भी मौका है। मैंने सोचा कि क्यों न ट्राय किया जाए। और देखिए, आज मैं यहां हूं। बस एक ही बात कहना चाहती हूं- कभी मत डरिए, आप जो चाहें वो कर सकते हैं, बस खुद पर भरोसा रखें।" देखें वीडियो में हरसिमन कौर ने क्या कहा-
हरसिमरन का फैमिली बैकग्राउंड देशसेवा से जुड़ा है। उनके पिता आर्मी से हवलदार के पद से रिटायर हो चुके हैं, जबकि उनके दादा भी भारतीय सेना में थे। उन्होंने बताया कि शुरू से ही उनका सपना था कि वे जल्दी से जल्दी देश की सेवा में कदम रखें और NDA में उनका सेलेक्शन इसी सपने को साकार करने की दिशा में पहला कदम था।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi