IAF AFCAT 2 भर्ती 2025: वायुसेना में 284 पदों पर निकली वैकेंसी, 2 जून से आवेदन शुरू

Published : May 30, 2025, 10:52 AM ISTUpdated : May 30, 2025, 10:55 AM IST
Airforce AFCAT 2 Recruitment 2025

सार

IAF Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना में 284 पदों पर भर्ती के लिए AFCAT 2 2025 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। कैंडिडेट 2 जून से 1 जुलाई तक afcat.cdac.in पर आवेदन कर सकते हैं। फ्लाइंग, ग्राउंड ड्यूटी और NCC एंट्री के लिए मौके हैं।

Airforce AFCAT 2 Recruitment 2025: भारतीय वायुसेना (IAF) में ऑफिसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। एयरफोर्स ने AFCAT 2 भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार वायुसेना के फ्लाइंग ब्रांच, ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल) ब्रांच या NCC स्पेशल एंट्री के जरिए भर्ती होना चाहते हैं, वे 2 जून 2025 से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन की आखिरी तारीख 1 जुलाई 2025 तय की गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार afcat.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

कुल कितनी वैकेंसी निकली है?

IAF की इस भर्ती अभियान के तहत कुल 284 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इनमें पुरुष और महिला दोनों उम्मीदवारों के लिए मौके हैं। पोस्ट डिटेल इस प्रकार है:

  • फ्लाइंग ब्रांच: 3 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल): 156 पद
  • ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल): 125 पद
  • NCC स्पेशल एंट्री: कुल सीटों के 10% आरक्षित

Airforce AFCAT 2 Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया कैसी होगी? एग्जाम पैटर्न

एयरफोर्स ने AFCAT 2 भर्ती 2025 के तहत उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में होगा। लिखित परीक्षा, AFSB इंटरव्यू (Air Force Selection Board) और मेडिकल टेस्ट। AFCAT परीक्षा में 100 ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे, जो कुल 300 अंकों की होगी। परीक्षा का समय 2 घंटे रहेगा। इसमें जनरल अवेयरनेस, इंग्लिश, रीजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और मिलिट्री एप्टीट्यूड जैसे विषयों से सवाल होंगे। हर गलत जवाब पर 1 मार्क की निगेटिव मार्किंग भी होगी।

Airforce AFCAT 2 Recruitment Eligibility: आवेदन के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

एयरफोर्स ने AFCAT 2 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को फ्लाइंग ब्रांच के लिए 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स में कम से कम 50% मार्क्स होने चाहिए। साथ ही किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन (3 साल) या BE/B.Tech में 60% मार्क्स जरूरी हैं। वहीं ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) के लिए कैंडिडेट का 12वीं में फिजिक्स और मैथ्स में 60% मार्क्स के साथ इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी में डिग्री होनी चाहिए।

Airforce AFCAT 2 Recruitment Age Limit: उम्र सीमा

एयरफोर्स ने AFCAT 2 भर्ती 2025 आवेदन के लिए उम्र सीमा की बात करें तो, फ्लाइंग ब्रांच के लिए कैंडिडेट की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम 24 साल होनी चाहिए। अगर DGCA से कमर्शियल पायलट लाइसेंस है, तो उम्र की सीमा 26 साल तक है। ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल/नॉन-टेक्निकल) के लिए उम्र सीमा 20 से 26 साल तक है।

Airforce AFCAT 2 Recruitment Fees: आवेदन शुल्क

Airforce AFCAT 2 Recruitment एप्लीकेशन फीस सभी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क ₹550 + GST है। NCC एंट्री वालों को कोई फीस नहीं देनी होगी।

Airforce AFCAT 2 Recruitment How to Apply: आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले afcat.cdac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर AFCAT 02/2025 एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें और लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद एक कॉपी डाउनलोड कर लें।

Airforce AFCAT 2 Recruitment 2025 उन युवाओं के लिए शानदार मौका है जो देश सेवा के साथ-साथ शानदार करियर बनाना चाहते हैं। समय पर आवेदन करें और सभी दिशा-निर्देश ध्यान से पढ़ें।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है