UPSC ने लॉन्च किया नया एप्लिकेशन पोर्टल: अब आवेदन करना होगा और आसान, जानें इसमें क्या-क्या है खास

Published : May 29, 2025, 06:10 PM ISTUpdated : May 29, 2025, 06:51 PM IST
UPSC new application portal 2025

सार

UPSC New Application Portal 202- UPSC ने नया ऑनलाइन आवेदन पोर्टल लॉन्च किया है जिससे उम्मीदवार पहले से अकाउंट बनाकर, डॉक्यूमेंट अपलोड करके परीक्षा के लिए तैयार रह सकते हैं। इससे समय की बचत होगी और आखिरी मिनट की भागदौड़ से छुटकारा मिलेगा। जानिए

UPSC New Application Portal 2025: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले लाखों युवाओं को बड़ी राहत देते हुए नया ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल लॉन्च किया है। इस नई व्यवस्था के जरिए अब उम्मीदवार अपना अकाउंट पहले से बना सकते हैं, जरूरी जानकारी और डॉक्यूमेंट्स पहले से अपलोड कर सकते हैं और फिर जैसे ही परीक्षा का नोटिफिकेशन आए, सीधे आवेदन कर सकते हैं। इसका मकसद है समय की बचत और आखिरी वक्त की भागदौड़ से छुटकारा दिलाना।

UPSC के नए पोर्टल में क्या-क्या है खास?

UPSC की ओर से जारी ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, नया ऑनलाइन एप्लिकेशन पोर्टल 4 हिस्सों में बांटा गया है, जो होमपेज पर चार कार्ड के रूप में नजर आएंगे:

  • Account Creation (अकाउंट बनाना)
  • Universal Registration (सामान्य पंजीकरण)
  • Common Application Form (कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म)
  • Examination Section (परीक्षा से जुड़ी जानकारी)

इनमें से पहले तीन सेक्शन की जानकारी सभी परीक्षाओं के लिए सामान्य है, जिसे उम्मीदवार कभी भी भर सकते हैं। केवल चौथे हिस्से में परीक्षा संबंधित डिटेल भरनी होगी, वो भी तभी जब किसी परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी होगा।

UPSC की समय बचाने और तनाव घटाने की पहल

यूपीएससी का कहना है कि इस नई व्यवस्था से उम्मीदवार पहले से अपनी सारी बेसिक जानकारी भरकर अपना प्रोफाइल तैयार रख सकते हैं, जिससे परीक्षा आवेदन की आखिरी तारीख के आस-पास होने वाली भागदौड़ से राहत मिलेगी। जैसे ही परीक्षा का फॉर्म आता है, केवल परीक्षा विशेष की जानकारी भरनी होगी।

पुराना OTR सिस्टम अब नहीं होगा मान्य

UPSC ने यह भी साफ कर दिया है कि पहले वाला One Time Registration (OTR) सिस्टम अब लागू नहीं होगा। अब सभी को नई वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर नए पोर्टल के जरिए रजिस्ट्रेशन और एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।

UPSC ने बताया आधार कार्ड से होगी पहचान की पुष्टि

उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अपने पहचान पत्र के रूप में आधार कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे वेरिफिकेशन और डाटा की पुष्टि आसान, तेज और भरोसेमंद हो जाएगी। आधार कार्ड का उपयोग करने से यह जानकारी सभी परीक्षाओं के लिए स्थायी रिकॉर्ड की तरह सेव रहेगी।

किन परीक्षाओं में होगा नए UPSC पोर्टल का इस्तेमाल?

UPSC ने जानकारी दी है कि CDS II और NDA & NA II परीक्षा 2025 के आवेदन अब इसी नए पोर्टल के माध्यम से लिए जाएंगे। भविष्य की अन्य परीक्षाओं के लिए भी यही सिस्टम लागू रहेगा।

UPSC ऑफिशियल वेबसाइट पर पाएं पूरी जानकारी

जो भी उम्मीदवार UPSC की किसी परीक्षा में भाग लेने की योजना बना रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नई व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी लें और समय रहते अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?