
JoSAA Counselling 2025 Schedule: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। JEE Main पास करने वाले स्टूडेंट्स अब JoSAA (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग के जरिए देशभर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। JoSAA ने 2025 की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर पूरा किया जा सकता है।
इस बार भी JoSAA काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर कॉलेज व ब्रांच सिलेक्शन तक सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए होगा। जो उम्मीदवार JEE Main पास कर चुके हैं और इंजीनियरिंग में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए ये प्रक्रिया बेहद जरूरी है।
JoSAA काउंसलिंग के बिना JEE Main पास करने के बावजूद छात्र किसी भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते। यही प्रोसेस देश के प्रमुख संस्थानों में सीट पाने का एकमात्र जरिया है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लें।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi