JoSAA Counselling 2025 शेड्यूल जारी: JEE Main पास छात्र 3 जून से कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया

Published : May 30, 2025, 10:21 AM IST
JoSAA Counselling 2025 Schedule

सार

JoSAA Counselling 2025: JEE Main पास छात्रों के लिए JoSAA काउंसलिंग 2025 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 3 जून से josaa.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू है। IIT, NIT समेत टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के इस प्रक्रिया में शामिल होना जरूरी है।

JoSAA Counselling 2025 Schedule: इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। JEE Main पास करने वाले स्टूडेंट्स अब JoSAA (ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) काउंसलिंग के जरिए देशभर के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों जैसे IIT, NIT, IIIT और अन्य GFTI संस्थानों में दाखिला ले सकेंगे। JoSAA ने 2025 की काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 3 जून 2025 से शुरू होगी, जिसे ऑफिशियल वेबसाइट josaa.nic.in पर जाकर पूरा किया जा सकता है।

ऑनलाइन होगी JoSAA काउंसलिंग की पूरी प्रक्रिया

इस बार भी JoSAA काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें रजिस्ट्रेशन से लेकर कॉलेज व ब्रांच सिलेक्शन तक सब कुछ डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए होगा। जो उम्मीदवार JEE Main पास कर चुके हैं और इंजीनियरिंग में दाखिला लेना चाहते हैं, उनके लिए ये प्रक्रिया बेहद जरूरी है।

JoSAA Counselling 2025 इंपोर्टेंट डेट्स

  • रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग की शुरुआत: 3 जून 2025
  • AAT (आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट) पास छात्रों के लिए विकल्प भरने की शुरुआत: 8 जून 2025 (AAT रिजल्ट आने के बाद)
  • पहली मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट जारी होगी: 9 जून 2025
  • दूसरी मॉक सीट एलोकेशन लिस्ट: 11 जून 2025
  • रजिस्ट्रेशन और विकल्प भरने की अंतिम तिथि: 12 जून 2025
  • डेटा वेरिफिकेशन और सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया: 13 जून 2025 से

JoSAA Counselling 2025 के लिए कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले josaa.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर ‘JoSAA Counselling 2025 Registration’ लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलेगा, जहां रजिस्ट्रेशन डिटेल्स भरनी होंगी।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद लॉगिन करें।
  • अब एप्लिकेशन फॉर्म भरें और फीस का भुगतान करें।
  • सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट अपने पास रखें।

क्यों जरूरी है JoSAA काउंसलिंग?

JoSAA काउंसलिंग के बिना JEE Main पास करने के बावजूद छात्र किसी भी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिला नहीं ले सकते। यही प्रोसेस देश के प्रमुख संस्थानों में सीट पाने का एकमात्र जरिया है। इसलिए छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन और चॉइस फिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?