
NEET PG Counselling 2025 Updates: पीजी मेडिकल एडमिशन की तैयारी कर रहे छात्रों को NEET PG Counselling 2025 का इंतजार है। बता दें कि Medical Counselling Committee (MCC) द्वारा काउंसलिंग का शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। जैसे ही शेड्यूल जारी होगा, उम्मीदवार इसे MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। काउंसलिंग शेड्यूल में रजिस्ट्रेशन की तारीखें, चॉइस फिलिंग और लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया, रिजल्ट और रिपोर्टिंग की जानकारी शामिल होगी। यह पूरी प्रक्रिया चार राउंड्स में होगी, राउंड 1, राउंड 2, राउंड 3 और स्ट्रे वेकेंसी राउंड।
सिर्फ एक बार फॉर्म भरें: उम्मीदवार केवल एक ही आवेदन या रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। अगर कोई उम्मीदवार एक से ज्यादा फॉर्म सबमिट करता है, तो उसकी काउंसलिंग प्रक्रिया रद्द कर दी जाएगी। MCC आवश्यकतानुसार आगे की कार्रवाई कर सकता है।
चार राउंड की काउंसलिंग: हर राउंड की अपनी अलग नियमावली होती है। एक राउंड शुरू होने के बाद उसी राउंड के नियम सभी उम्मीदवारों पर लागू होंगे, चाहे वे पहले राउंड में सीट अलॉटमेंट या एडमिशन ले चुके हों।
स्ट्रे वेकेंसी राउंड में कौन भाग ले सकता है: जो उम्मीदवार किसी भी राउंड 1, 2, 3 में AIQ, State, Deemed) में सीट नहीं ले पाए हैं या किसी राउंड में भाग नहीं लिया, वे स्ट्रे वेकेंसी राउंड में शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026: रजिस्ट्रेशन से पहले NTA ने जारी की एडवाइजरी, कहा ये 3 डॉक्यूमेंट्स जरूर कर लें अपडेट
NEET PG काउंसलिंग उम्मीदवारों को सीट अलॉटमेंट, कॉलेज रिपोर्टिंग और डॉकयूमेंट वेरिफिकेशन जैसी पूरी प्रक्रिया को ट्रैक करने में मदद करती है। इससे छात्रों को PG मेडिकल एडमिशन में सही समय पर सही निर्णय लेने का मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2026 रजिस्ट्रेशन अक्टूबर से शुरू, जानिए डेट को लेकर क्या है NTA अपडेट्स, कब होंगे एग्जाम?