NEET Result 2024 Supreme Court Hearing: सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला, रद्द नहीं होगी नीट परीक्षा न रूकेगी काउंसलिंग, NTA से मांगे जवाब

Published : Jun 11, 2024, 11:41 AM ISTUpdated : Jun 11, 2024, 12:04 PM IST
NEET Result 2024 controversy

सार

NEET Result 2024 Supreme Court Hearing: नीट परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। शीर्ष कोर्ट ने साफ कहा है कि नीट परीक्षा 2024 रद्द नहीं होगी और न ही नीट काउंसलिंग रूकेगी। जानिए

NEET Result 2024 Supreme Court Hearing: नीट परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। शीर्ष कोर्ट ने साफ कहा है कि नीट परीक्षा 2024 रद्द नहीं होगी और न ही नीट काउंसलिंग रूकेगी। मामले में कोर्ट ने NTA से जवाब मांगे हैं। कहा है कि हम NTA की दलील भी सुनना चाहेंगे। मामले पर अगली सुनवाई जल्द होगी। बता दें कि मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET UG 2024 को रद्द करने की मांग के बीच, लगभग 1,600 छात्रों को ग्रेस मार्क्स देने के NTA के फैसले को चुनौती देते हुए भारत के सर्वोच्च न्यायालय में याचिकाएं दायर की गई थी। जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया है और फैसले में कोर्ट ने नीट परीक्षा को रद्द करने और काउंसलिंग रोकने से इंकार कर दिया है। 

सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को नोटिस दिया

सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस विक्रम नाथ और अहसानुद्दीन अमानुल्लाह की अवकाशकालीन पीठ मामले की सुनवाई कर रही है। नीट परीक्षा रद्द करने से इंकार करने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को नोटिस जारी कर कई सवालों के जवाब मांगे हैं। कहा है कि ऐजेंसी का पक्ष सुनना भी अहम है।

क्यों मचा है नीट रिजल्ट पर बवाल?

बता दें कि नीट रिजल्ट 2024 में ग्रेस मार्क्स देने के मामले और 67 टॉपर्स निकलने के बाद से बवाल मचा हुआ है। रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग करते हुए याचिकाकर्ताओं ने नीट यूजी परीक्षा 2024 में ग्रेस मार्क्स देने में NTA पर मनमानी का आरोप लगाया है। वहीं दायर की गई दायर नई याचिका में 5 मई 2024 को आयोजित नीट यूजी परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक होने के मामले को भी उठाया गया है।

ये भी पढ़ें

NEET Result Controversy: रद्द होगा NEET रिजल्ट, दोबारा होगी परीक्षा? सुप्रीम कोर्ट आज करेगा फैसला, फटे OMR पर NTA ने क्या कहा, जानिए

NEET Result 2024 Controversy: नीट रिजल्ट की समीक्षा के लिए निवारण समिति का गठन करेगा शिक्षा मंत्रालय, जरूरत पड़ी तो दोबारा एग्जाम

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए