NEET SS counselling 2023: रिवाइज्ड राउंड 1 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक

NEET SS 2023: सीटों में कमी के कारण रिवाइज्ड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की गई है। रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक आगे उपलब्ध है।

Anita Tanvi | Published : Nov 17, 2023 11:22 AM IST

NEET SS 2023: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने सीटों में कमी के कारण रिवाइज्ड राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा - सुपर स्पेशलिटी (एनईईटी एसएस 2023) प्रोविजनल अलॉटमेंट लिस्ट जारी की है। उम्मीदवार रिवाइज्ड प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर देख सकते हैं।

नोटिफिकेशन में कहा गया

ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है- “सभी उम्मीदवारों को यह जानकारी दी जाती है कि प्रोविजनल रिजल्ट जो कल यानी 16.11.2023 को एमसीसी वेबसाइट पर अपलोड किया गया था, उसे रिवाइज्ड कर दिया गया है क्योंकि एमसीसी को प्रकाशन के बाद निम्नलिखित संस्थानों की डी.एम./एम.सीएच सीटों में कटौती के संबंध में एनएमसी और आईपी विश्वविद्यालय से जानकारी प्राप्त हुई थी। प्रोविजनल रिजल्ट का. एसएस काउंसलिंग के राउंड-1 की अलॉटमेंट प्रक्रिया से पहले निम्नलिखित सीटें हटा दी गई हैं”,

रिवाइज्ड सीट मैट्रिक्स

NEET SS काउंसलिंग 2023: जानिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट कैसे चेक करें

Revised Seat Allotment Result Direct Link

ये भी पढ़ें

UGC NET December 2023 सब्जेक्ट वाइज एग्जाम शेड्यूल nta.ac.in पर जारी, यहां देखें नोटिस

AIIMS CRE 2023 schedule out for Group B & C posts, रजिस्ट्रेशन आज से aiimsexams.ac.in पर

Share this article
click me!