NEET UG 2024 करेक्शन विंडो नोटिफिकेशन जारी, 18 मार्च से कर सकेंगे फॉर्म में सुधार

Published : Mar 14, 2024, 04:38 PM IST
NEET UG 2024 correction window dates

सार

एनटीए की ओर से NEET UG 2024 करेक्शन विंडो की डेट जारी कर दी गई हैं। डिटेल और ऑफिशियल नोटिफिकेशन आगे उपलब्ध है।

NEET UG 2024 correction window dates released: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से नीट यूजी 2024 करेक्शन विंडो की तारीखें जारी कर दी हैं। उम्मीदवार एनटीए एग्जाम की ऑफिशियल वेबसाइट पर ऑफिशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, करेक्शन विंडो 18 मार्च को खुलेगी और 20 मार्च 2024 को रात 11.50 बजे बंद हो जाएगी। इस समय सीमा के बाद, किसी भी परिस्थिति में कोई और करेक्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। करेक्शन के लिए आवश्यक किसी भी एस्ट्रा फीस पेमेंट संबंधित उम्मीदवार को क्रेडिट/डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का उपयोग करके करना होगा।

फॉर्म में क्या कर सकते हैं सुधार

रजिस्ट्रेशन के समय उपयोग किए गए संपर्क मोबाइल नंबर और ईमेल को छोड़कर सभी फील्ड और अपलोड किए गए डॉक्यूमेंट्स को करेक्शन विंडो अवधि के दौरान सही या एडिट किया जा सकता है। ऑफिशियल नोटिस में लिखा है, यदि आवश्यक हो तो फाइनल करेक्शन किसी भी एक्स्ट्रा फीस के पेमेंट के बाद ही लागू होंगे। ऐसे मामलों में जहां जेंडर, कैटेगरी या पीडब्ल्यूडी स्थिति में परिवर्तनके लिए उम्मीदवारों से अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि किया गया कोई भी एक्स्ट्रा पेमेंट वापस नहीं किया जाएगा।

NEET UG 2024 रजिस्ट्रेशन 16 मार्च तक

बता दें कि NEET UG 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 16 मार्च, 2024 को समाप्त होगी। उम्मीदवार एनटीए एनईईटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक संबंधित डिटेल के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

NEET UG 2024 Correction Window Official Notice Here

ये भी पढ़ें

कौन हैं सुखबीर सिंह संधू और ज्ञानेश कुमार? नए चुनाव आयुक्त को जानिए

BPSC TRE 3.0 परीक्षा कल, यहां चेक करें एग्जाम डे इंपोर्टेट गाइडलाइन और डिटेल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

Gaurav Khanna Wife: कितनी पढ़ी-लिखी हैं आकांक्षा चमोला? बिग बॉस 19 विनर की वाइफ को जानिए
ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें