NEET UG पेपर लीक मामले में बोलीं राष्ट्रपति मामले की निष्पक्ष जांच, दोषियों को मिलेगी सजा, पढ़े अबतक की CBI जांच अपडेट

Published : Jun 27, 2024, 01:44 PM ISTUpdated : Jun 27, 2024, 01:59 PM IST
NEET UG 2024 paper leak case cbi education ministry

सार

सीबीआई की विशेष टीम ने झारखंड के हजारीबाग में ओएसिस स्कूल के एक प्रिंसिपल से पूछताछ की, जो एनईईटी यूजी-2024 परीक्षा के जिला समन्वयक थे। हजारीबाग जिले के चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल के अलावा स्कूल के कुछ अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की गई।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। बता दें कि इससे एनईईटी यूजी-2024 पेपर लीक मामले में हजारीबाग स्थित ओएसिस स्कूल के एक प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक से सीबीआई की टीम ने पूछताछ की। बता दें कि प्रिंसिपल एनईईटी यूजी-2024 परीक्षा के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर थे। हजारीबाग जिले के चरही स्थित सीसीएल गेस्ट हाउस में प्रिंसिपल के अलावा स्कूल के कुछ अन्य स्टाफ से भी पूछताछ की गई। प्रिंसिपल डॉ. एहसानुल हक ने हजारीबाग में नीट क्वेश्चन पेपर के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ से इनकार किया है और अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है।

सीबीआई टीम ने एसबीआई मेन ब्रांच का भी दौरा किया

मामले में सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने झारखंड के हजारीबाग जिले में एसबीआई मेन ब्रांच का भी दौरा किया क्योंकि बैंक मैनेजर कथित तौर पर एनईईटी-यूजी 2024 परीक्षा क्वेश्चन पेपर का संरक्षक था। सूत्रों के अनुसार बैंक को एक कूरियर सर्विस ऑपरेटर ने ई-रिक्शा में प्रश्न पत्र पहुंचाये थे।

दो आरोपी सीबीआई रिमांड में

पटना की एक विशेष सीबीआई अदालत ने NEET क्वेश्चन पेपर लीक मामले में दो आरोपियों चिंटू कुमार और मुकेश कुमार को तीन दिनों की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कुख्यात संजीव कुमार उर्फ ​​लुटन मुखिया गिरोह से जुड़े चिंटू कुमार को कथित तौर पर परीक्षा से एक दिन पहले अपने मोबाइल फोन पर पीडीएफ फॉर्मेट में एनईईटी-यूजी की हल की गई आंसरशीट मिली। कथित तौर पर मुकेश भी पेपर लीक गिरोह से जुड़ा हुआ है। प्रारंभिक जांच के अनुसार कुमार और उनके सहयोगियों ने 4 मई को पटना के राम कृष्ण नगर में एक सुरक्षित घर में इकट्ठा हुए हल की गई नीट उत्तर पुस्तिका को प्रिंट किया और छात्रों को बांटेा। जांच में यह बात भी सामने आई है कि लीक हुआ NEET-UG क्वेश्चन पेपर मुखिया गिरोह द्वारा झारखंड के हजारीबाग के एक प्राइवेट स्कूल से प्राप्त किया गया था। सीबीआई कई राज्यों में सरकारी एग्जाम पेपर लीक कराने के आरोपी मुखिया गिरोह के अन्य फरार सदस्यों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

सिकंदर यादवेंदु की हाउसिंग सोसाइटी का दौरा

बुधवार को सीबीआई की दिल्ली टीम ने पटना के एक गेस्ट हाउस और मामले के मुख्य संदिग्ध सिकंदर यादवेंदु की हाउसिंग सोसाइटी का दौरा किया। कथित तौर पर, गेस्ट हाउस को कथित तौर पर एक व्यक्ति द्वारा यादवेंदु के लिए बुक किया गया था, जो कथित तौर पर बिहार के एक प्रमुख राजनेता से जुड़ा हुआ है।

शक के दायरे में कई प्राइवेट कॉलेज, संस्थान और स्कूल

नीट यूजी पेपर लीक मामले में कुछ प्राइवेट कॉलेजों और संस्थानों की भूमिका, जिन्होंने कथित तौर पर एनईईटी परीक्षा में कैंडिडेट की ओर से सॉल्वर भेजे थे, की भी जांच की जा रही है। ओएसिस स्कूल के अलावा सेंट जेवियर्स स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, होली क्रॉस स्कूल और विवेकानंद सेंट्रल स्कूल की भी जांच की जा रही है। इससे पहले कोलकाता स्थित एक शैक्षणिक संस्थान से जुड़े एक व्यक्ति को एक छात्र के माता-पिता से पैसे लेने और एनईईटी मेरिट लिस्ट में जगह दिलाने का वादा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। वहीं बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने एनईईटी पेपर लीक मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया था।

पेपर लीक घटना पर बोलीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने गुरुवार को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक के अपने संबोधन में पेपर लीक मामले पर भी बोलीें। उन्होंने कहा कि सरकार पेपर लीक की हालिया घटनाओं की निष्पक्ष जांच के साथ-साथ दोषियों को कड़ी सजा देने के लिए प्रतिबद्ध है। इससे पहले शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र विधानमंडल के मानसून सत्र से पहले बुधवार को पार्टी विधायकों और एमएलसी की बैठक की और उनसे एनईईटी में अनियमितताओं के मुद्दों को उठाने के लिए कहा। केरल विधानसभा ने भी सर्वसम्मति से एनटीए द्वारा आयोजित एनईईटी और नेट प्रवेश परीक्षाओं में अनियमितताओं की निंदा करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया।

ये भी पढ़ें

NEET UG re-exam रिजल्ट की घोषणा 30 जून तक, इंपोर्टेंट डिटेल्स यहां पढ़ें

IGNOU से करें फैशन डिजाइनिंग एंड रिटेल में डिप्लोमा, ये है योग्यता

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल
School Timings Changed: अब सुबह-सुबह नहीं जाना पड़ेगा स्कूल, इस शहर में बदली क्लास टाइमिंग