NEET UG 2024 Re-Exam: 1563 छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा कल, चेक कर लें इंपोर्टेंट गाइडलाइन, रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड

Published : Jun 22, 2024, 03:24 PM IST
NEET PG 2024

सार

NEET UG 2024 Re-Exam: 1,563 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी-यूजी की दोबारा परीक्षा 23 जून, रविवार को देश के 6 शहरों में आयोजित होगी। परीक्षा केंद्रों पर एनटीए और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

NEET UG 2024 Re-Exam: 1,563 उम्मीदवारों के लिए एनईईटी-यूजी री एग्जाम का आयोजन 23 जून, रविवार को होने जा रहा है। एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार दोबारा हो रही नीट परीक्षा केंद्रों पर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी और केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। बता दें कि नीट ग्रेस मार्क्स मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचने और फिर ग्रेस मार्क्स को रद्द किये जाने के बाद 1,563 नीट कैंडिडेट के लिए दोबारा नीट एग्जाम का आयोजन किया जा रहा है।

नीट री एग्जाम का आयोजन 6 शहरों में

नीट री एग्जाम रविवार को 6 शहरों में आयोजित की जाएगी।एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार नीट री एग्जाम आयोजित करने के लिए सभी परीक्षा केंद्र बदल दिये गए हैं, सिर्फ चंडीगढ़ में वही एग्जाम सेंटर रहेगा जो पहले था। इस सेंटर पर दो कैंडिडेट एग्जाम देंगे। पुन: परीक्षा के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर एनटीए के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

NEET UG री एग्जाम 2024 रिपोर्टिंग टाइम, ड्रेस कोड, इंपोर्टेंट गाइडलाइन

  • एनटीए 23 जून 2024 को दोपहर 02:00 बजे से शाम 05:20 बजे तक 6 शहरों में NEET UG री एग्जाम आयोजित करेगा। कैंडिडेट को रिपोर्टिंग टाइम से कम से कम 30 मिनट पहले एग्जाम सेंटर पहुंच जाना चाहिए।
  • उम्मीदवारों को अपने साथ नीट री एग्जाम के लिए जारी नया एडमिट कार्ड साथ ले जाना जरूरी है। एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके ऑफिशियल वेबसाइट Exams.nta.ac.in/NEET/ से डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट को अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो जो उनके एडमिट कार्ड पर है और एक वैध फोटा आईडी भी ले जाना जरूरी है, जिसके डिटेल जारी एडमिट कार्ड के डिटेल से मैच करते हों।
  • कैंडिडेट को फुल बाजू वाले, बड़े बटन या पॉकेट वाले कपड़े पहले की अनुमति नहीं है।
  • कल्चर से जुड़े पोशाक पहनने की अनुमति है लेकिन ऐसी पोशाक पहनने वाले उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले रिपोर्ट करना जरूरी है।
  • कैंडिडेट चप्पल, कम एड़ी वाले सैंडल पहन सकते हैं, लेकिन जूते पहनने की अनुमति नहीं है।
  • कैंडिडेट अपने साथ किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोाबइल, ईयरफोन नहीं ले जा सकते।

ये भी पढ़ें

चपरासी से पेपर लीक माफिया कैसे बना संजीव मुखिया, देशभर में फैलाया जाल

क्या है एंटी पेपर लीक लॉ, अब पेपर लीक पर 10 साल की कैद, 1Cr जुर्माना

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

CUET UG 2026: आवेदन की लास्ट डेट नजदीक, NTA ने छात्रों को किया अलर्ट
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी दे रही है 7 फ्री डेटा साइंस कोर्स करने का मौका, जानिए पूरी डिटेल