NEET UG 2024 रिजल्ट को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्र, दिल्ली में भी तैयारी, NSUI ने की निष्पक्ष जांच की मांग

NEET UG 2024 रिजल्ट पर विवाद गहराता जा रहा है। देश भर के अलग-अलग शहरों में छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रदर्शन के वीडियो वायरल हो रहे हैं। छात्र नीट रिजल्ट रद्द करने और दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। 

NEET UG 2024: नीट रिजल्ट को लेकर वाराणसी, कानपुर, लखन‌ऊ, नोएडा समेत देश के कई शहरों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी भी शुरू हो गई है। छात्रों के प्रदर्शन के वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल हो रहे हैं। वीडियो में छात्र NEET UG 2024 की दोबारा परीक्षा की मांग करते हुए, रिजल्ट रद्द करने और पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं। वहीं इससे नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) के कार्यकर्ता एनईईटी यूजी परिणामों में समस्याओं के विरोध में राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर जमा हुए। बता दें कि नीट यूजी रिजल्ट 2024 की घोषणा 4 जून, मंगलवार को हुई, जिसमें देशभर के 67 छात्रों ने एआईआर 1 हासिल की। ​​इतनी बड़ी संख्या में टॉपर्स और मार्किंग को लेकर कैंडिडेट्स, पैरेंट्स, कोचिंग संस्थान, राजनीतिक दलों ने कई सवाल खड़े किये। एनटीए के जवाब देने के बाद भी मामला बढ़ता गया और अब छात्र प्रदर्शन पर उतर आये हैं।

 

Latest Videos

 

स्टूडेंट्स को न्याय मिले भले ही परीक्षा दोबारा करानी पड़े: एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार

कांग्रेस की नेशनल स्टूडेंट्स विंग ऑफ इंडिया (NSUI) ने नीट रिजल्ट को लेकर शुक्रवार, 7 जून को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कॉन्फ्रेंस में एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार ने कहा, 600 अंक लाने के बाद भी स्टूडेंट असमंजस में हैं कि उसे मेडिकल कॉलेज में सीट मिलेगी या नहीं। हताश स्टूडेंट्स आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे में एनटीए के नीट घोटाले की जांच सर्वोच्च न्यायिक अधिकारियों से कराये जाने की आश्वयकता है। स्टूडेंट्स को न्याय मिले भले ही परीक्षा दोबारा करानी पड़े।

नीट कैंडिडेट को 719 या 718 अंक मिला अकल्पनीय: एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने मामले में कहा कि एनईईटी परीक्षा के पैटर्न के अनुसार, कैंडिडेट को 719 या 718 अंक दिया जाना संदेह के दायरे में है। यह नीट रिजल्ट में संभावित हेरफेर या विसंगतियों की ओर इशारा है। एक ही सेंटर से 6 टॉपर्स का होना भी संदिग्ध है जिसकी निष्पक्ष जांच करानी जरूरी है।

एनएसयूआई ने की दोबारा परीक्षा की मांग

एनएसयूआई की राज्य शाखा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक ऑनलाइन कैंपेन शुरू की जिसमें दोबारा परीक्षा की मांग की गई। उन्होंने लिखा, एनईईटी पेपर लीक ने छात्रों को परेशान कर दिया है, रिजल्ट ने उनके आत्मविश्वास को हिला दिया है। तख्तियां लेकर एनएसयूआई सदस्यों ने एनईईटी (यूजी) परीक्षा रिजल्ट की समीक्षा की मांग की।

NTA को खत्म करने की मांग, 10 जून को प्रदर्शन

लेफ्ट ऑर्गनाइजेशन-ऑल इंडिया स्टूडेंट्स असोसिएशन (AISA) 10 जून को शिक्षा मंत्रालय के आगे प्रदर्शन करेगा और इसमें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी को खत्म करने की मांग उठायेगा।

एनटीए का पेपर लीक से इनकार

बता दें कि मामले में नीट एग्जाम 5 मई के पेपर लीक के आरोप से एनटीए पहले ही इनकार कर चुका है। वहीं ग्रेस मार्क्स पर एनटीए की ओर से कहा गया कि पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कुछ स्टूडेंट्स की ओर से समय बर्बाद होने की हाई कोर्ट में याचिका दी थी, जिसके बाद ग्रेस मार्क्स फॉलो किये गये। वहीं टॉप रैंक पर 67 स्टूडेंट्स के सवाल पर एनटीए की ओर से कहा गया कि इस बार पेपर आसान था जिससे टॉपर्स की संख्या बढ़ी। ग्रेस मार्क्स टॉपर्स की संख्या बढ़ने का सबसे बड़ा कारण बना साथ ही इस बार नीट परीक्षा में पिछले सालों की तुलना में सबसे अधिक कैंडिडेट शामिल हुए।

 

 

रिजल्ट कैंसिल हुआ तो स्टूडेंट्स पर क्या होगा असर

एक्सपर्ट के अनुसार यदि नीट रिजल्ट कैंसिल होता है तो असफल कैंडिडेट्स को दूसरा मौका मिलेगा लेकिन जो स्टूडेंट्स नीट 2024 रिजल्ट में सफल हुए हैं उन्हें फिर से मेहनत होगी और सफलता-असफलता के मेंटल स्ट्रेस से गुजरना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें

गहराता जा रहा NEET 67 टॉपर मामला, क्या दोबारा होगी परीक्षा, जानिए

किसान परिवार से थे रामोजी राव, जानिए कैसे बने 37583 CR के मालिक

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी