NEET UG का पुराना पैटर्न लौटा, उम्मीदवारों के लिए 2 सबसे बड़े बदलाव

Published : Jan 28, 2025, 11:38 AM ISTUpdated : Jan 28, 2025, 11:39 AM IST
NEET Exam

सार

NEET UG 2025 Exam Pattern Changes: नीट यूजी 2025 के पैटर्न में बड़ा बदलाव! सवाल कम, समय भी बदला। प्री-कोविड पैटर्न की वापसी। जानिए पूरी डिटेल।

NEET UG 2025 Exam Pattern Changes: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 के लिए परीक्षा पैटर्न में बड़े बदलाव का ऐलान किया है। यह बदलाव कोरोना महामारी के बाद की अस्थायी व्यवस्था को खत्म करने के उद्देश्य से किए गए हैं। कोविड-19 के दौरान, परीक्षा में कुछ ऐसे बदलाव किए गए थे जैसे कि वैकल्पिक सवाल (optional questions) और अतिरिक्त समय (additional time) का प्रावधान। अब, NEET UG 2025 में इन सभी सुविधाओं को हटाया जा रहा है और परीक्षा का पैटर्न फिर से पुराने यानी प्रि-कोविड पैटर्न पर लाया जा रहा है। इस बदलाव के तहत दो मुख्य बातें सामने आई हैं: सवालों की संख्या में कमी और समय का बदलाव। जानिए पूरी डिटेल।

1. सवालों की संख्या कम होगी

NEET UG 2025 में अब कुल सवालों की संख्या घटाई जाएगी। पहले, NEET UG 2024 में हर विषय के लिए दो सेक्शन होते थे:

  • भौतिकी (Physics): सेक्शन A में 35 सवाल और सेक्शन B में 15 सवाल (जिसमें से 10 सवाल करने थे)।
  • रसायनशास्त्र (Chemistry): सेक्शन A में 35 सवाल और सेक्शन B में 15 सवाल (जिसमें से 10 सवाल करने थे)।
  • जीवविज्ञान (Biology): सेक्शन A में 70 सवाल और सेक्शन B में 30 सवाल (जिसमें से 20 सवाल करने थे)।
  • अब, NEET UG 2025 में फिजिक्स और केमेस्ट्री से 45-45 सवाल और बायोलॉजी से 90 सवाल होंगे। इसका मतलब है कि सेक्शन B को हटा दिया गया है और उम्मीदवारों को इन सभी सवालों को 180 मिनट में हल करना होगा।  अब कुल सवालों की संख्या 200 होगी, जो पहले के पैटर्न से कम है।

2. समय में भी बदलाव

NEET UG 2024 में सेक्शन B के लिए अतिरिक्त 20 मिनट दिए गए थे, लेकिन अब यह अतिरिक्त समय नहीं होगा। इससे उम्मीदवारों को 180 मिनट में ही सभी सवालों को हल करना होगा।

3. परीक्षा का तरीका

NEET UG 2025 को ऑफलाइन मोड में लिया जाएगा, यानी यह कागज और पेंसिल के जरिए होगा। उम्मीदवार ओएमआर शीट का उपयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें- क्या करता है अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित, जानिए IIT-JEE रैंक

4. परीक्षा की तिथि

परीक्षा का आयोजन एक ही दिन और एक ही शिफ्ट में होगा। परीक्षा की तिथि, सूचना बुलेटिन और आवेदन की जानकारी neet.nta.nic.in पर बाद में दी जाएगी।

ये भी पढ़ें- होशियारों का चैलेंज: हल करें ये 8 मजेदार और ट्रिकी सवाल!

5. कौन से कोर्स होंगे शामिल

NEET UG के जरिए भारत के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिला मिलता है। इसके अलावा, यह परीक्षा दंत चिकित्सा, पशु चिकित्सा, आयुर्वेद, नर्सिंग और जीवन विज्ञान जैसे अन्य अंडरग्रेजुएट कोर्स में भी दाखिले के लिए इस्तेमाल होती है। कैंडिडेट इस बात का ध्यान रखें कि ये बदलाव NEET UG को और भी सख्त और प्रतिस्पर्धात्मक बनाने वाले हैं।

ये भी पढ़ें- 28 जनवरी: नासा चैलेंजर हादसे का काला दिन, जब 7 अंतरिक्ष यात्री मारे गए

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम