
NEET UG 2025 MCC Counselling Schedule Out: एमसीसी काउंसलिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे नीट यूजी 2025 कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर हैै। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ओ से NEET UG 2025 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। अगर आप NEET UG 2025 क्लियर कर चुके हैं और अब MBBS, BDS या BSc नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो अब काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। कैंडिडेट पहले राउंड की MCC काउंसलिंग के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://mcc.nic.in/ के माध्यम से 21 जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बता दें कि इस काउंसलिंग के जरिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ), डीम्ड यूनिवर्सिटी और सेंट्रल यूनिवर्सिटी के तहत एडमिशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जानिए इस बार कितने राउंड में काउंसलिंग होगी और क्या नया होगा। पूरी डिटेल।
NEET UG 2025 Counselling Schedule Check Here
MCC की ओर से जारी शेड्यूल के अनुसार इस बार काउंसलिंग चार राउंड में होगी, जिसमें-
बता दें कि MCC की ओर से सभी कॉलेजों को कहा गया है कि शनिवार, रविवार और छुट्टी के दिन भी काउंसलिंग की प्रक्रिया के लिए काम करें, ताकि सभी स्टेप समय पर पूरे किए जा सकें।
बता दें कि अब तक नीट यूजी काउंसलिंग में दो राउंड होते थे और एक स्ट्रे वेकेंसी राउंड होता था, लेकिन इस बार तीसरा नया राउंड एड किया गया है। जिसके शेड्यूल के अनुसार-
NEET UG 2025 उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि लेटेस्ट अपडेट के लिए mcc.nic.in वेबसाइट पर समय-समय पर चेक करते रहें। MCC की ओर से साफ कहा गया है कि कोई भी डेडलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी, इसलिए सभी स्टेप्स समय पर पूरे करें।