
NTA Action Against Fake Accounts: NEET UG 2025 परीक्षा से ठीक पहले फर्जी पेपर लीक की खबरों ने अभ्यर्थियों के बीच घबराहट फैला दी है। लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त हो गई है। NTA ने Instagram और Telegram से 120 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स हटाने की मांग की है, जो झूठे दावे कर रहे थे कि उनके पास NEET का पेपर लीक हुआ है। दरअसल, ये एक्शन NTA द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए "Suspicious Claims Reporting Portal" के जरिए मिली सूचनाओं पर आधारित है। इस पोर्टल पर लोगों ने बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके बाद NTA की जांच में सामने आया कि Telegram के 106 चैनल और Instagram के 16 अकाउंट्स इस तरह की अफवाहें फैला रहे थे।
इन चैनलों और अकाउंट्स पर ये दावा किया जा रहा था कि उनके पास NEET 2025 का पूरा पेपर मौजूद है और वो पैसे लेकर इसे बांट सकते हैं। ये बातें न केवल छात्रों को गुमराह कर रही थीं बल्कि परीक्षा से पहले बेवजह का तनाव भी बढ़ा रही थीं। NTA ने इस मामले को गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे 'Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C)' को भेज दिया है, ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। Instagram और Telegram को ये भी कहा गया है कि वे इन ग्रुप्स और अकाउंट्स के एडमिन्स की जानकारी भी शेयर करें, ताकि असली दोषियों तक पहुंचा जा सके।
26 अप्रैल को लॉन्च हुए NTA के नए पोर्टल पर अब तक 1,500 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें Telegram पर चल रहे नकली पेपर लीक ग्रुप्स से जुड़ी थीं।
NTA ने साफ किया है कि लोग तीन तरह की चीजों की शिकायत कर सकते हैं। जो लोग खुद को NTA या सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी जानकारी फैला रहे हैं। जो लोग दावा कर रहे हैं कि उनके पास असली पेपर है। जो वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पेपर बेचने की कोशिश कर रहे हैं।
NTA ने कहा है कि ऐसा कोई भी काम "Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act" के अंतर्गत आता है, और इसमें सख्त सजा का प्रावधान है। अगर आपको भी ऐसी किसी फर्जी जानकारी या गतिविधि की जानकारी हो, तो आप 4 मई 2025, शाम 5 बजे तक इसे https://nta.ac.in पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।