NEET UG 2025: पेपर लीक की अफवाहें उड़ाने वालों पर NTA ने कसी नकेल, 120+ फर्जी अकाउंट्स पर एक्शन

Published : May 01, 2025, 06:01 PM IST
NEET UG 2025 admit card released

सार

NTA Fake Leak Accounts Action: NEET 2025 परीक्षा से पहले फर्जी पेपर लीक की अफवाहों पर NTA ने सख्त रुख अपनाया है। 120 से ज्यादा फर्जी Instagram और Telegram अकाउंट्स पर कार्रवाई की गई है। NTA के नए पोर्टल पर 1500 से ज्यादा शिकायतें मिली हैं। जानिए

NTA Action Against Fake Accounts: NEET UG 2025 परीक्षा से ठीक पहले फर्जी पेपर लीक की खबरों ने अभ्यर्थियों के बीच घबराहट फैला दी है। लेकिन अब नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों पर सख्त हो गई है। NTA ने Instagram और Telegram से 120 से ज्यादा फर्जी अकाउंट्स हटाने की मांग की है, जो झूठे दावे कर रहे थे कि उनके पास NEET का पेपर लीक हुआ है। दरअसल, ये एक्शन NTA द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए "Suspicious Claims Reporting Portal" के जरिए मिली सूचनाओं पर आधारित है। इस पोर्टल पर लोगों ने बड़ी संख्या में शिकायतें दर्ज कराईं, जिसके बाद NTA की जांच में सामने आया कि Telegram के 106 चैनल और Instagram के 16 अकाउंट्स इस तरह की अफवाहें फैला रहे थे।

NEET UG 2025: क्या कर रहे थे ये फर्जी अकाउंट्स? अब क्या होगा एक्शन

इन चैनलों और अकाउंट्स पर ये दावा किया जा रहा था कि उनके पास NEET 2025 का पूरा पेपर मौजूद है और वो पैसे लेकर इसे बांट सकते हैं। ये बातें न केवल छात्रों को गुमराह कर रही थीं बल्कि परीक्षा से पहले बेवजह का तनाव भी बढ़ा रही थीं। NTA ने इस मामले को गृह मंत्रालय के अंतर्गत काम कर रहे 'Indian Cyber Crime Coordination Centre (I4C)' को भेज दिया है, ताकि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। Instagram और Telegram को ये भी कहा गया है कि वे इन ग्रुप्स और अकाउंट्स के एडमिन्स की जानकारी भी शेयर करें, ताकि असली दोषियों तक पहुंचा जा सके।

NTA के नये पोर्टल पर अब तक 1,500 से ज्यादा शिकायतें

26 अप्रैल को लॉन्च हुए NTA के नए पोर्टल पर अब तक 1,500 से ज्यादा शिकायतें मिल चुकी हैं। इनमें से ज्यादातर शिकायतें Telegram पर चल रहे नकली पेपर लीक ग्रुप्स से जुड़ी थीं।

NTA पोर्टल पर किस तरह की शिकायतें की जा सकती हैं?

NTA ने साफ किया है कि लोग तीन तरह की चीजों की शिकायत कर सकते हैं। जो लोग खुद को NTA या सरकारी अधिकारी बताकर फर्जी जानकारी फैला रहे हैं। जो लोग दावा कर रहे हैं कि उनके पास असली पेपर है। जो वेबसाइट या प्लेटफॉर्म पेपर बेचने की कोशिश कर रहे हैं।

NTA पोर्टल पर कब तक कर सकते हैं शिकायत? सख्त सजा का प्रावधान

NTA ने कहा है कि ऐसा कोई भी काम "Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act" के अंतर्गत आता है, और इसमें सख्त सजा का प्रावधान है। अगर आपको भी ऐसी किसी फर्जी जानकारी या गतिविधि की जानकारी हो, तो आप 4 मई 2025, शाम 5 बजे तक इसे https://nta.ac.in पर जाकर रिपोर्ट कर सकते हैं।

PREV

Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi

AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

CBSE Counseling 2026: बोर्ड छात्रों के लिए IVRS और टेली-काउंसलिंग सर्विस शुरू, जानें कैसे लें मदद
Anil Agarwal Daughter: अनिल अग्रवाल की बेटी प्रिया अग्रवाल हेब्बार कौन है, जानिए क्या करती है