NEET UG 2025 Success Story: मोबाइल कवर बेचने वाला रोहित अब बनेगा डॉक्टर, 549 नंबर लाकर किया कमाल, ऐसे बदली किस्मत

Published : Jun 16, 2025, 12:11 PM IST
Rohit Kumar NEET Success Story

सार

NEET UG 2025 Success Story: झारखंड के रोहित ने मोबाइल कवर बेचने का काम करते हुए NEET  UG 2025 की तैयारी की और 549 अंक हासिल किए। उन्होंने 12,484वीं रैंक पाई। अलख पांडेय ने उन्हें डॉक्टर का जैकेट गिफ्ट किया। जानिए रोहित कुमार की नीट सफलता की कहानी।

Rohit Kumar NEET Success Story: झारखंड के एक छोटे से शहर से के लड़के की नीट यूजी 2025 में सफलता की कहानी आपको हैरान कर देगी। यह सिर्फ मेहनत नहीं, हौसले की भी मिसाल है। मोबाइल कवर बेचकर घर चलाने वाले रोहित कुमार ने मेडिकल की सबसे बड़ी परीक्षा NEET UG 2025 में 549 अंक हासिल कर देशभर में 12,484वीं रैंक पाई है। रोहित कुमार नीट यूजी की तैयारी और सफलता की कहानी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है जो कठिन हालातों में भी अपने सपनों का पीछा करना नहीं छोड़ते।

मोबाइल कवर बेचा, रात 3 बजे तक की पढ़ाई

झारखंड के जमशेदपुर शहर में रहने वाले रोहित कुमार दिनभर गाड़ी पर मोबाइल कवर बेचते थे और रात को 3 बजे तक पढ़ाई करते थे। उनका सपना डॉक्टर बनने का था और इसी जुनून ने उन्हें NEET UG 2025 में 549 अंक दिलाकर 12,484वीं ऑल इंडिया रैंक दिलाई।

Physics Wallah के ‘उम्मीद बैच’ से मिली उड़ान

रोहित ने NEET की तैयारी Physics Wallah की तरफ से चलाए जा रहे उम्मीद बैच में की थी, जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को फ्री कोचिंग दी जाती है। इस बैच की मदद से रोहित ने मेडिकल की कठिन परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया।

अलख पांडेय खुद मिलने पहुंचे, दिया डॉक्टर का जैकेट

Physics Wallah के फाउंडर और CEO अलख पांडेय खुद रोहित से मिलने उसकी दुकान पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। उन्होंने एक वीडियो में कहा कि, ऐसे बच्चों को देखना किसी भी शिक्षक के लिए गर्व की बात होती है। इस मौके पर उन्होंने रोहित को डॉक्टर का सफेद जैकेट गिफ्ट में दिया। साथ ही रोहत के पैरेंट्स को कहा कि अब रोहित के आगे की पढ़ाई मेरी जिम्मेदारी है आपको खर्चे की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

पिता सब्जी बेचते थे, मेडिकल स्टोर ने बढ़ाई मेडिकल फील्ड में रुचि 

रोहित ने बताया कि उनके पिता सब्जी मंडी में काम करते हैं। कोविड-19 के दौरान रोहित ने एक मेडिकल स्टोर में काम किया, जहां से उन्हें दवाओं और मेडिकल फील्ड में दिलचस्पी बढ़ी। इसके बाद उन्होंने कॉलेज छोड़कर पूरी तरह से NEET की तैयारी शुरू कर दी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही रोहित कुंमार की कहानी 

#NEET2025Success, #RohitKumarNEET, #PhysicsWallahUmmeedBatch जैसे हैशटैग के साथ रोहित की कहानी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। लाखों लोग उनके संघर्ष और मेहनत की सराहना कर रहे हैं। देखें वीडियो-

 

 

सफलता की असली परिभाषा

रोहित कुमार की यह कहानी बताती है कि अगर इरादा मजबूत हो और मेहनत सच्ची हो, तो किसी भी हालात में सफलता हासिल की जा सकती है। मोबाइल कवर बेचने से लेकर NEET टॉपर बनने तक का उनका सफर हजारों छात्रों के लिए हौसला बढ़ाने वाला है।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए