
NEET UG 2025 Round 2 Seat Allotment Result: नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट आज, 17 सितंबर 2025 को जारी किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, वे अपनी सीट एलॉटमेंट का रिजल्ट MCC की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर चेक कर सकते हैं। जो उम्मीदवार इस राउंड में सीट पाने में सफल होंगे, उन्हें 18 सितंबर से 25 सितंबर 2025 तक अपने-अपने कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। इसके बाद, 26 और 27 सितंबर 2025 को कॉलेजों द्वारा शामिल उम्मीदवारों के डेटा वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
दूसरे राउंड में सीट के लिए पात्र उम्मीदवारों को पांच ग्रुप में बांटा गया है। जिसमें-
ग्रुप 1: जिन्होंने पहले राउंड में कोई सीट नहीं पाई।
ग्रुप 2: जिन्होंने पहले राउंड में सीट पाई थी लेकिन डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान रद्द हो गई।
ग्रुप 3: जिन्होंने पहले राउंड में सीट लेकर 'दूसरे राउंड में अपग्रेडेशन' की इच्छा जताई।
ग्रुप 4: जिन्हें सीट मिली लेकिन वे शामिल नहीं हुए।
ग्रुप 5: जिन्होंने पहले राउंड में मिली सीट से ऑनलाइन रिजाइन किया।
ये भी पढ़ें- Top Medical Colleges NIRF 2025: टॉप 10 में केजीएमयू की एंट्री, मद्रास मेडिकल कॉलेज बाहर
उम्मीदवारों को सीट मिलने के बाद जल्द से जल्द कॉलेज जॉइन करना चाहिए, ताकि कॉलेजों के अलग-अलग हॉलीडे या वर्किंग घंटों की वजह से कोई परेशानी न हो। कई कॉलेजों में एडमिशन फॉर्मलिटी पूरी करने में 2-3 दिन का समय लग सकता है।
अगर कोई उम्मीदवार राउंड 2 में मिली सीट पर कॉलेज में रिपोर्ट नहीं करता है, तो उसका सिक्योरिटी अमाउंट फॉरफिट हो जाएगा। ऐसे उम्मीदवार केवल फ्रेश पेमेंट के साथ नीट यूजी काउंसलिंग राउंड 3 में ही भाग ले पाएंगे।
ये भी पढ़ें- NEET UG 2025 राउंड 2 काउंसलिंग रिजल्ट कब आयेगा और कैसे चेक करें? जानिए राउंड 3 रजिस्ट्रेशन डेट