NEET UG Result 2023: करीब 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को नीट यूजी 2023 के रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट एनटीए की अधिकारिक वेबसाइट पर सप्ताह भर में जारी होने के उम्मीद जताई जा रही है।
एजुकेशन डेस्क। एनटीए की ओर से नीट यूजी 2023 का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। करीब 20 लाख से अधिक कैंडिडेट्स को नीट यूजी के रिजल्ट का इंतजार है। रिजल्ट की डेट जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जारी कर दी जाएगी। इसके साथ ही बीते 6 जून को हुए नीट के रीएग्जाम के लिए आंसर की भी जारी कर दी गई है।
नीट यूजी रिजल्ट 2023 अगले सप्ताह
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से अगले सप्ताह तक ऑफिशियल वेबसाइट पर नीट यूजी का रिजल्ट जारी किया जा सकता है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर रिजल्ट देख सकेंगे। एमबीबीएस, बीडीएस में एडमीशिन के लिए 20 लाख से अधिक कैंडिडेट ने परीक्षा दी थी।
ये भी पढ़ें. NEET UG 2023 : नीट यूजी 2023 का रिजल्ट अगले सप्ताह , कैंडिडेट यहां करें चेक
NEET UG Result 2023: मणिपुर में री-एग्जाम के लिए आंसर की जारी
एनटीए ने मणिपुर कैंडिडेट के लिए बाद में 6 जून को नीट परीक्षा आयोजित कराई थी। ऐसे कैंडिडेट्स के लिए आज प्रोविजनल आंसर की जारी की गई है। नीट यूजी 2023 मार्क्स की काउंटिंग प्रोविजनल आंसर की और रिस्पॉन्स शीट का प्रयोग भी कर सकते हैं। एनटीए की एक अधिकारी की माने तो सभी रिजल्ट एक साथ जारी किए जाएंगे। अगले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकता है।
ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: नीट आंसर की का यूज कर कैसे कैलकुलेट करें अपना स्कोर? ये है आसान तरीका
check neet ug 2023 result date online: नीट यूजी का एग्जाम 7 मई 2023 को आयोजित गई थी। जबकि मणिपुर में यह परीक्षा प्रदेश में दंगे के कारण पोस्टपोन कर दी गई थी। मणिपुर कैंडिडेट के लिए परीक्षा दोबाा 6 जून को आयोजित की गई थी।
NEET UG 2023: एमबीबीएस की एक लाख से अधिक सीटें बढ़ीं
नीट यूजी 2023 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए राहत की बात ये है कि इस साल एमबीबीएस की सीटों में करीब एक लाख से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। सेंट्रल एजुकेशन मिनिस्टर मनसुख मंडाविया के ट्वीट में उन्होंने देश में एमबीबीएस की सीटें बढ़ने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि 2014 में 387 मेडिकल कॉलेज ही थे लेकिन इस समय 683 मेडिकल कॉलेज खुल गए हैं। जबकि एमबीबीएस की सीटों की संख्या 51,348 से बढ़कर एक लाख से अधिक पहुंच गई हैं।
neet ug 2023 रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक