NEST 2023: नेस्ट एग्जाम का स्कोरकार्ड जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड

Published : Jul 16, 2023, 07:07 AM IST
nest

सार

NEST 2023: नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  

एजुकेशन डेस्क। नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) 2023 का स्कोरकार्ड जारी कर दिया गया है। NEST एग्जाम में शामिल कैंडिडेट अधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। NEST 2023 के लिए नेस्ट स्कोरकार्ड को कैंडिडेट लॉग इन विंडो पर अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड डालकर एक्सेस कर सकते हैं और स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। 

10 जुलाई को आया था नेस्ट रिजल्ट
बीती 10 जुलाई 2023 को नेस्ट परिणाम के साथ ही नेशनल एंट्रेंस स्क्रीनिंग टेस्ट (NEST) की मेरिट लिस्ट भी जारी कर दी गई थी। मेरिट लिस्ट में जिन कैंडिडेट्स के नाम दिए गए हैं वे काउंसलिंग राउंड में शामिल होने और डॉक्यूमेंंटेशन वैरीफिकेशन प्रोसेस के लिए पूरी तरह से एलेजिबिल हैं। 24 जून को NEST एग्जाम आयोजित किया गया था जबकि चार दिन बाद 28 जून को ही इसकी आंसर की भी जारी कर दी गई थी। नेस्ट के लिए 30 जून तक कैंडिडेट्स ने आंसर की को चैलेंज भी किया था। 

ये भी पढ़ें.UPPSC PCS Main Exam 2023: यूपीपीएससी पीसीएस मेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

NEST परीक्षा में बायोलॉजी, केमेस्ट्री, मेैथेमेटिक्स और फिजिक्स, बेसिक साइंस में 5-ईयर्स एमएससी प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिए आयोजित की जाती है। यह कंबाइन रूप से नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस, एजुकेशन एंड रिसर्च (NISER), भुवनेश्वर और मुंबई विश्वविद्यालय, डिपार्टमेंट ऑफ एटोमिक एनर्जी,बेसिक साइंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (यूएम-डीएई सीईबीएस), मुंबई की ओर से चलाया जा रहा है। 

ये भी पढ़ें JEECUP Exam 2023: जेईई सीयूपी एग्जाम 26 जुलाई से, जानें कब जारी होगा एडमिट कार्ड

नेस्ट रिजल्ट में टाई-ब्रेकिंग पॉलिसी

  • NEST रिजल्ट टाई होने पर संस्थान जनरल सेक्शन में अधिक अंक वाले कैंडिडेट को प्रिफर करता है।
  • यदि बराबरी बनी रहती है तो रैंक तय करने के लिए कैंडिडेट के 12वीं कक्षा के मार्क्स को ध्यान में रखा जाता है।
  • यदि टाई फिर भी जारी है तो कम उम्र के कैंडिडेट्स को नेस्ट मेरिट सूची में प्रायरिटी दी जाती है।

नेस्ट स्कोर कार्ड 2023 यहां करें डाउनलोड 

  • NEST की अधिकारिक वेबसाइट Nestexam.in पर लॉग इन करें।
  • अब होम पेज पर डाउनलोड स्कोर कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपने लॉगिन डीटेल्स दिए गए सेक्शन में भरें और सबमिट कर दें। 
  • नेस्ट 2023 स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।  
  • अपना स्कोर कार्ड चेक करें और डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।

PREV

Recommended Stories

SSC CGL Tier 1 Result 2025: जानें कब आयेगा टियर 1 रिजल्ट और कैसे चेक करें अपना स्कोर
Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार