NICL AO भर्ती 2025: सरकारी बीमा कंपनी में निकली 266 पदों पर वैकेंसी, इस दिन से करें आवेदन

Published : Jun 11, 2025, 12:31 PM IST
NICL AO Recruitment 2025

सार

NICL AO Recruitment 2025: NICL ने AO के 266 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की है। ऑनलाइन आवेदन 12 जून से 3 जुलाई 2025 तक खुले रहेंगे। जनरलिस्ट और स्पेशलिस्ट दोनों पदों के लिए आवेदन करें। जानें योग्यता समेत पूरी डिटेल।

NICL AO Recruitment 2025 Notification Released: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और बीमा क्षेत्र (Insurance Sector) में करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (NICL) ने Administrative Officer (AO) पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। कुल 266 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 जून 2025 से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार NICL की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। NICL AO Recruitment 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 जुलाई 2025 है।

NICL AO Vacancy 2025- वैकेंसी डिटेल्स

इस भर्ती के तहत दो तरह के पद निकाले गए हैं-

  • जनरलिस्ट ऑफिसर – 170 पद
  • स्पेशलिस्ट ऑफिसर – 96 पद
  • स्पेशलिस्ट पदों में अलग-अलग फील्ड के लिए वैकेंसी निकली है, जैसे – फाइनेंस, लीगल, आईटी, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और मेडिकल (MBBS)।

शैक्षणिक योग्यता ( NICL AO Recruitment 2025 Eligibility Criteria)

जनरलिस्ट AO पदों के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना जरूरी है। स्पेशलिस्ट पदों के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित फील्ड में डिग्री या प्रोफेशनल क्वालिफिकेशन होना चाहिए (जैसे – CA, MBA, LLB, MBBS आदि)। विस्तृत योग्यता और आवश्यक अनुभव के लिए उम्मीदवार NICL की ऑफिशियल नोटिफिकेशन PDF जरूर पढ़ें।

NICL AO Recruitment 2025 Notification Check Here

NICL AO भर्ती चयन प्रक्रिया (NICL AO Selection Process 2025)

उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims)– संभावित तारीख: 20 जुलाई 2025
  • मुख्य परीक्षा (Mains)– संभावित तारीख: 31 अगस्त 2025
  • इंटरव्यू– मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
  • अंतिम चयन Main परीक्षा और Interview के प्रदर्शन के आधार पर होगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

NICL AO भर्ती के लिए आवेदन कहां- कैसे करें ( NICL AO Recruitment 2025 How to Apply)

  • आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2025 से शुरू होगी और 3 जुलाई 2025 तक चलेगी।
  • उम्मीदवारों को अपना पर्सनल और एजुकेशनल डिटेल भरना होगा और आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे।
  • अप्लाई करने के इच्छुक व योग्य कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि अंतिम तारीख से पहले आवेदन प्रक्रिया पूरी करें ताकि तकनीकी समस्या से बचा जा सके।

NICL AO भर्ती आवेदन शुल्क कितना है? (NICL AO Application Fees 2025)

  • SC/ST और PwBD उम्मीदवारों के लिए: ₹250 (सिर्फ सूचना शुल्क)
  • अन्य सभी वर्गों के लिए: ₹1000 (आवेदन + सूचना शुल्क)
  • शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही किया जा सकता है। एक बार जमा की गई फीस वापसी योग्य नहीं होगी।
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले NICL की ऑफिशियल वेबसाइट https://nationalinsurance.nic.co.in पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

ऑफिस में प्रमोशन नहीं मिल रहा? कहीं आप में भी तो नहीं ये 5 बुरी आदतें
कोहरे के दौरान रेलवे कैसे तय करता है कि कौन सी ट्रेन सबसे पहले रद्द होगी? जानिए