Top Engineering Colleges NIRF 2025: इस साल टॉप 10 इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट्स लिस्ट में IIT मद्रास फिर नंबर 1 पर रहा, वहीं IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने भी अपनी जगह बनाए रखी। 2024 और 2025 की रैंकिंग में क्या बदला, किसकी पोजीशन सुधरी, किसकी गिरी, देखिए।
NIRF Ranking 2025 Top Engineering Institutes List: शिक्षा मंत्रालय की ओर से 4 सितंबर 2025 को एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी कर दी गई है। यह 10वां एडिशन नई दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जारी किया। इस बार भी इंजीनियरिंग कैटेगरी में IIT मद्रास ने नंबर 1 की पोजीशन अपने नाम कर ली है। वहीं, टॉप 10 की लिस्ट में ज्यादातर IITs का दबदबा कायम है, लेकिन 2024 की तुलना में कुछ रोचक बदलाव भी देखने को मिले हैं। देखिए 2025 के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट और नए बदलाव क्या हुए हैं।
2024 और 2025 की लिस्ट की तुलना करें तो टॉप 5 में कोई बदलाव नहीं हुआ है। IIT मद्रास लगातार पहले स्थान पर बना हुआ है, जबकि IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने भी अपनी मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
IIT गुवाहाटी और IIT हैदराबाद की पोजीशन में बदलाव हुआ है। 2024 में IIT गुवाहाटी 7वें स्थान पर था और IIT हैदराबाद 8वें पर, जबकि 2025 की लिस्ट में दोनों की रैंकिंग अदला-बदली हो गई है।
NIT त्रिची और IITBHU ने फिर से टॉप 10 में अपनी जगह कायम रखी है, यानी इस बार टॉप 10 की लिस्ट में कोई नई एंट्री या आउट नहीं हुआ है।
यानी 2025 की रैंकिंग में बड़े फेरबदल भले न हों, लेकिन छोटे बदलाव यह बताते हैं कि टॉप IITs के बीच मुकाबला हर साल और कड़ा होता जा रहा है।