NIRF Ranking 2025 जारी हो गई है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु नंबर-1 पर है, जबकि JNU, जामिया, BHU, DU और मणिपाल एकेडमी ने टॉप 10 में जगह बनाई। पिछले साल की तुलना में कई यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बदली है। यहां देखें डिटेल।
NIRF Ranking 2025 Top University List: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 का ऐलान हो चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी सभी की नजरें टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट पर टिकी थीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 4 सितंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में 10वां एडिशन जारी किया। ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास लगातार इस साल भी नंबर-1 पर बना रहा। लेकिन यूनिवर्सिटी कैटेगरी की लिस्ट में पिछले साल की तुलना में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। देखिए लिस्ट और जानिए इस साल के अहम बदलाव।
NIRF टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट में क्या नया और क्या बदला?
अगर पिछले साल (2024) और इस साल (2025) की NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग को ध्यान से देखें तो कई दिलचस्प बदलाव दिखते हैं-
टॉप-3 में फेरबदल: इस साल मणिपाल ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि जामिया को एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आना पड़ा।
दिल्ली यूनिवर्सिटी और BHU की अदला-बदली: 2024 में BHU 5वें और DU 6वें स्थान पर थी, लेकिन इस साल DU 5वें और BHU 6वें स्थान पर पहुंच गई।
BITS पिलानी की एंट्री: इस साल की लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव BITS पिलानी का टॉप-10 में आना है, जबकि पिछले साल यहां VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) था।
AMU और जादवपुर का स्थान बदलना: इस बार जादवपुर 9वें और AMU 10वें नंबर पर है, जबकि 2024 में AMU आगे था।