NIRF Ranking Top University List 2025: इस बार टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट में 4 बड़े बदलाव

Published : Sep 04, 2025, 12:44 PM IST
NIRF Ranking Top University List 2025

सार

NIRF Ranking 2025 जारी हो गई है। यूनिवर्सिटी कैटेगरी में IISc बेंगलुरु नंबर-1 पर है, जबकि JNU, जामिया, BHU, DU और मणिपाल एकेडमी ने टॉप 10 में जगह बनाई। पिछले साल की तुलना में कई यूनिवर्सिटी की रैंकिंग बदली है। यहां देखें डिटेल।

NIRF Ranking 2025 Top University List: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 का ऐलान हो चुका है और हमेशा की तरह इस बार भी सभी की नजरें टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट पर टिकी थीं। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने 4 सितंबर 2025 को भारत मंडपम, नई दिल्ली में 10वां एडिशन जारी किया। ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास लगातार इस साल भी नंबर-1 पर बना रहा। लेकिन यूनिवर्सिटी कैटेगरी की लिस्ट में पिछले साल की तुलना में कई अहम बदलाव देखने को मिले हैं। देखिए लिस्ट और जानिए इस साल के अहम बदलाव।

NIRF India Rankings 2025 University Category List Link Check Here

टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट 2025 (NIRF Ranking 2025)

  • IISc, बेंगलुरु
  • JNU, नई दिल्ली
  • Manipal Academy of Higher Education, मणिपाल
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया, नई दिल्ली
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • BHU, वाराणसी
  • BITS, पिलानी
  • अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयंबटूर
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी

टॉप यूनिवर्सिटी लिस्ट 2024 (NIRF Ranking 2024)

  • IISc, बेंगलुरु
  • JNU (जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय)
  • जामिया मिल्लिया इस्लामिया
  • Manipal Academy of Higher Education (मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी)
  • BHU (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय)
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • अमृता विश्व विद्यापीठम
  • AMU (अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय)
  • जादवपुर यूनिवर्सिटी
  • VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी)

ये भी पढ़ें- NIRF रैंकिंग क्या है, जानिए कैसे तय होती है संस्थानों की रैंक और इससे क्या है फायदा?

NIRF टॉप 10 यूनिवर्सिटी लिस्ट में क्या नया और क्या बदला?

अगर पिछले साल (2024) और इस साल (2025) की NIRF यूनिवर्सिटी रैंकिंग को ध्यान से देखें तो कई दिलचस्प बदलाव दिखते हैं-

  • टॉप-3 में फेरबदल: इस साल मणिपाल ने तीसरा स्थान हासिल कर लिया है, जबकि जामिया को एक पायदान नीचे चौथे स्थान पर आना पड़ा।
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी और BHU की अदला-बदली: 2024 में BHU 5वें और DU 6वें स्थान पर थी, लेकिन इस साल DU 5वें और BHU 6वें स्थान पर पहुंच गई।
  • BITS पिलानी की एंट्री: इस साल की लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव BITS पिलानी का टॉप-10 में आना है, जबकि पिछले साल यहां VIT (वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी) था।
  • AMU और जादवपुर का स्थान बदलना: इस बार जादवपुर 9वें और AMU 10वें नंबर पर है, जबकि 2024 में AMU आगे था।

ये भी पढ़ें- NIRF रैंकिंग 2025 जारी, IIT मद्रास फिर नंबर 1, यहां देखें सभी कैटेगरी की लिस्ट

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

Sarkari Naukri 2025: दिसंबर में आवेदन के लिए खुले टॉप 5 सरकारी भर्ती, 10वीं-ग्रेजुएट तक के लिए मौका
UP Board Model Paper 2026: उत्तर प्रदेश 10वीं परीक्षा में बड़ा बदलाव, जानिए अब सवाल कैसे आएंगे?