NIRF Ranking 2025: जानें क्या है NIRF रैंकिंग, यह कैसे तय की जाती है और किन-किन कैटेगरी में जारी होती है। भारत के टॉप कॉलेज, यूनिवर्सिटी और रिसर्च संस्थान की लिस्ट जारी करने से छात्रों को किस तरह का फायदा होता है, समझें।

NIRF Ranking India 2025: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 का इंतजार खत्म होने वाला है। शिक्षा मंत्रालय ने ऐलान किया है कि इस साल की लिस्ट 4 सितंबर 2025 को जारी की जाएगी। इस लिस्ट में भारत के टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल, मैनेजमेंट, लॉ समेत कई कैटेगरी के बेस्ट संस्थानों का नाम शामिल होगा। इस बार कुल 17 कैटेगरी में रैंक लिस्ट जारी होगी। पिछले साल के 16 कैटेगरी के अलावा इस साल एक नई कैटेगरी एड की गई है। जारी होने के बाद ये लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।

NIRF रैंकिंग का क्या मतलब होता है?

क्या आप जानते हैं NIRF रैंकिंग का मतलब क्या है? दरअसल, इसका पूरा नाम है National Institutional Ranking Framework। यह शिक्षा मंत्रालय का एक सिस्टम है, जिसके जरिए देशभर के विश्वविद्यालयों और कॉलेजों को उनकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस के आधार पर रैंक दिया जाता है।

कब शुरू हुई थी NIRF रैंकिंग?

NIRF रैंकिंग की शुरुआत साल 2016 में हुई थी। उस समय करीब 3,500 संस्थानों ने इसमें हिस्सा लिया था। तब से हर साल यह लिस्ट जारी होती है और आज यह हायर एजुकेशन के लिए छात्रों और उनके पैरेंट्स के लिए किसी गाइडलाइन से कम नहीं है।

कैसे तय होती है NIRF रैंकिंग?

किसी भी संस्थान की रैंक पांच बड़े मानकों पर तय होती है, जिसमें शामिल हैं-

  • टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्स- 30 प्रतिशत वेटेज
  • रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस- 30 प्रतिशत वेटेज
  • ग्रेजुएशन आउटकम- 20 प्रतिशत वेटेज
  • आउटरीच और समावेशिता (Inclusivity)- 10 प्रतिशत वेटेज
  • धारणा (Perception)- 10 प्रतिशत वेटेज

NIRF रैंकिंग जारी करने का फायदा क्या है?

इस रैंकिंग जारी करने से छात्रों को यह तय करने में आसानी होती है कि किस संस्थान में एडमिशन लेना सही रहेगा। यह लिस्ट पढ़ाई की गुणवत्ता, रिसर्च, फैकल्टी और स्टूडेंट्स के रिजल्ट की पूरी तस्वीर सामने लाती है।

ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS

किन-किन कैटेगरी में होती है रैंकिंग?

इस साल रैंकिंग 17 कैटेगरी में जारी होगी। इनमें शामिल हैं –

  • ओवरऑल
  • यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज
  • रिसर्च संस्थान
  • इंजीनियरिंग
  • मैनेजमेंट
  • फार्मेसी
  • मेडिकल
  • डेंटल
  • लॉ
  • आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
  • एग्रीकल्चर एंड अलायड सेक्टर
  • इनोवेशन
  • ओपन यूनिवर्सिटी
  • स्किल यूनिवर्सिटी
  • स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी
  • एसडीजी (SDG or Sustainability)

ये भी पढ़ें- NIRF Ranking 2025: 4 सितंबर को जारी होगी टॉप यूनिवर्सिटी और कॉलेज की लिस्ट, नई कैटेगरी भी शामिल