NIRF Ranking 2025 Date: शिक्षा मंत्रालय की ओर से इस साल की एनआईआरएफ रैंकिंग 4 सितंबर को जारी की जाएगी। इसमें टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज, इंजीनियरिंग, मेडिकल और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट की पूरी लिस्ट होगी। इस बार रैंकिंग में एक नई कैटेगरी भी जोड़ी गई है।

NIRF 2025 India Ranking: शिक्षा मंत्रालय की ओर से NIRF Ranking 2025, 4 सितंबर को जारी की जाएगी। सभी कैटेगरी के हिसाब से टॉप इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर उपलब्ध होगी। यानि इस बार देश की सबसे बेस्ट यूनिवर्सिटी, कॉलेज या इंजीनियरिंग-मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट कौन-सा है, यह 4 सितंबर को पता चल जाएगा। बता दें कि NIRF (National Institutional Ranking Framework) रैंकिंग शिक्षा मंत्रालय द्वारा हर साल जारी की जाती है। इसमें पूरे भारत के यूनिवर्सिटी और अन्य हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट्स को कई पैरामीटर पर आंका जाता है और उसके आधार पर रैंक दी जाती है।

NIRF Ranking 2025: कौन-कौन से कैटेगरी में आएगी लिस्ट?

इस बार रैंकिंग इन कैटेगरी में जारी होगी-

  • ओवरऑल
  • यूनिवर्सिटी
  • कॉलेज
  • रिसर्च इंस्टीट्यूशन
  • इंजीनियरिंग
  • मैनेजमेंट
  • फार्मेसी
  • मेडिकल
  • डेंटल
  • लॉ
  • आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग
  • एग्रीकल्चर एंड एलाइड सेक्टर्स
  • इनोवेशन
  • ओपन यूनिवर्सिटी
  • स्किल यूनिवर्सिटी
  • स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी
  •  पिछले साल जो तीन नए कैटेगरी जोड़े गए थे, ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी वे इस साल भी शामिल रहेंगे।

एनआईआरएफ रैंकिंग में इस बार भी नई कैटेगरी

शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस साल भी एक नई कैटेगरी जोड़ी गई है। वह है Sustainable Development Goals (SDGs)। SDGs दरअसल 17 ग्लोबल गोल्स हैं, जिनका मकसद एक बेहतर और टिकाऊ भविष्य बनाना है। इसमें क्वालिटी एजुकेशन और सबके लिए बराबरी जैसे मुद्दे भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज, जहां CSE की पढ़ाई है सबसे बेस्ट

पिछले साल की एनआईआरएफ रैंकिग 2024 एक नजर में

  • ओवरऑल कैटेगरी में IIT मद्रास पहले नंबर पर था।
  • दूसरा स्थान IISc बेंगलुरु को और तीसरा IIT बॉम्बे को मिला था।
  • इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी IIT मद्रास टॉप पर रहा था।
  • मेडिकल कैटेगरी में AIIMS दिल्ली पहले, PGIMER चंडीगढ़ दूसरे और CMC वेल्लोर तीसरे स्थान पर रहे थे।

ये भी पढ़ें- देश के टॉप 5 AIIMS कौन से हैं? जहां कम खर्च में कर सकते हैं MBBS