NIRF Ranking 2025 Announced: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी हो गई है। जानिए किस कॉलेज, यूनिवर्सिटी और इंस्टिट्यूट ने अपनी कैटेगरी में नंबर 1 जगह बनाई। पूरी लिस्ट और टॉप रैंकिंग डिटेल यहां देखें।
NIRF Ranking 2025 Out: शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) आज 4 सितंबर 2025 को NIRF Ranking 2025 जारी कर दी है। यह रैंकिंग सुबह 11 बजे से शुरू नई दिल्ली के भारत मंडपम में एक खास कार्यक्रम के दौरान घोषित की गई। मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान 10वीं एडिशन की लिस्ट जारी किया। इस साल भी ओवर ऑल कैटेगरी में IIT मद्रास टॉप पर है। इस साल यानि 2025 की टॉप यूनिवर्सिटी, कॉलेज समेत सभी कैटेगरी की रैंकिंग लिस्ट NIRF की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर चेक कर सकते हैं। डायरेक्ट लिंक नीचे भी दिया गया है।
पश्चिम बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरिडिकल साइंसेज, कोलकाता
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, गांधीनगर
इस साल कितनी कैटेगरी में हुई रैंकिंग?
इस बार NIRF Ranking कुल 17 कैटेगरी में जारी की गई। इनमें शामिल हैं-
ओवरऑल (Overall)
यूनिवर्सिटी (Universities)
कॉलेज (Colleges)
रिसर्च इंस्टीट्यूशंस
इंजीनियरिंग
मैनेजमेंट
फार्मेसी
मेडिकल
डेंटल
लॉ (Law)
आर्किटेक्चर और प्लानिंग
एग्रीकल्चर और एलाइड सेक्टर्स
इनोवेशन
ओपन यूनिवर्सिटी
स्किल यूनिवर्सिटी
स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी
SDG या सस्टेनेबिलिटी
किन पैरामीटर्स पर तय होती है रैंकिंग?
MHRD की ओर से बनाई गई कोर कमेटी हर साल इंस्टीट्यूट्स की परफॉर्मेंस को कुछ खास पैरामीटर्स पर परखती है। इस बार भी रैंकिंग इन 5 आधारों पर तय की गई। जिसमें-
टीचिंग, लर्निंग और रिसोर्सेज
रिसर्च और प्रोफेशनल प्रैक्टिस
ग्रेजुएशन आउटकम
आउटरीच और इन्क्लूसिविटी
परसेप्शन
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 कहां और कैसे चेक करें?
स्टूडेंट्स और पैरेंट्स इसे सीधे ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।
सबसे पहले एनआईआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट nirfindia.org पर जाएं।
होम पेज पर उपलब्ध एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 लिंक पर क्लिक करें।
एक नया पेज खुलेगा जहां सभी कैटेगरी की रैंकिंग उपलब्ध होगी।
कैटेगरी पर क्लिक करें और लिस्ट प्रदर्शित हो जाएगी।
लिस्ट देखें और यदि आवश्यक हो तो पेज डाउनलोड भी कर सकते हैं।