एकेडमिक ईयर 2024 में TISS NET नहीं, सिर्फ CUET PG, CAT के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन, पढ़ें डिटेल

Published : Nov 15, 2023, 12:05 PM IST
no tiss net in 2024

सार

2024-25 के लिए TISS सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए CUET PG परीक्षा का उपयोग करेगा। इसमें वे दो शामिल नहीं हैं जिसमें CAT 2023 के आधार पर एडमिशना लिया जाएगा।

TISS  NET: 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (टीआईएसएस) प्रस्तावित सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (सीयूईटी पीजी 2024) का उपयोग करेगा। इसमें दो को छोड़कर जिसमें एडमिशन राष्ट्रीय स्तर की प्रबंधन प्रवेश परीक्षा CAT के आधार पर किया जाएगा।

इन दो कोर्स में एडमिशन CAT मार्क्स के आधार पर

संस्थान की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट और लेबर रिलेशन में मास्टर ऑफ आर्ट्स और ऑर्गनाइजेशन डेवलपमेंट, चेंज एंड लीडरशिप में मास्टर ऑफ आर्ट्स में एडमिशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (कैट 2023) के आधार पर होगा, जबकि अन्य सभी पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी का उपयोग किया जाएगा।

TISS के अलावा CUET PG के माध्मय से इन संस्थानों में एडमिशन

TISS संस्थान के अलावा, CUET PG देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों, डीम्ड विश्वविद्यालयों और निजी विश्वविद्यालयों सहित अन्य भाग लेने वाले संस्थानों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों को एकल-खिड़की अवसर प्रदान करता है। आवेदन प्रक्रिया और अन्य विवरणों के लिए उम्मीदवार एनटीए की वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं। TISS प्रवेश से संबंधित जानकारी के लिए, वे awards.tiss.edu पर जा सकते हैं।

TISS NET परीक्षा

बता दें कि पहले संस्थान मास्टर्स (मास्टर ऑफ आर्ट्स, मास्टर ऑफ साइंस और बीएड-एमएड एकीकृत) कार्यक्रमों में छात्रों को प्रवेश देने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर TISS NET परीक्षा आयोजित करता था।

ये भी पढ़ें

AILET 2024: एनएलयू दिल्ली एंट्रेस के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट आज, चेक करें डिटेल

कौन थे सुब्रत रॉय सहारा? बिस्कुट-नमकीन बेचने वाला कैसे बना धनकुबेर

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

SSC GD Constable Salary 2026: चयनित होने पर मंथली सैलरी कितनी मिलेगी?
CBSE 10th Board Exam 2026: सेक्शन मिक्स किया तो मार्क्स नहीं, बोर्ड ने बताए 5 बड़े नियम