नोएडा मेट्रो में जनरल मैनेजर बनने का मौका, सैलरी ₹2.8 लाख तक

Published : Nov 27, 2024, 01:08 PM ISTUpdated : Nov 27, 2024, 06:27 PM IST
Railway Minister Ashwini Vaishnav will test Kavach 4.0

सार

Noida Metro Recruitment 2024: नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने जनरल मैनेजर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। योग्य उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। सैलरी ₹1,20,000 से ₹2,80,000 तक।

Noida Metro Recruitment 2024: अगर आप मेट्रो रेल संचालन में एक्सपीरिएंस्ड प्रोफेशनल हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर है। नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (NMRC) ने जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) के पद के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस पद पर आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार 19 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन प्रक्रिया में इन बातों का रखें ध्यान

आधिकारिक सूचना के अनुसार, आवेदन प्रक्रिया में ध्यान देने योग्य बातें-

  • एप्लीकेशन फॉर्म को पूरी तरह से Annex-A फॉर्मेट में भरकर, सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजना होगा।
  • आवेदन स्पीड पोस्ट या कूरियर के माध्यम से 19 दिसंबर 2024 तक भेजे जाने चाहिए। किसी अन्य मोड से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

नोएडा मेट्रो भर्ती 2024: सैलरी, उम्र सीमा, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

सैलरी: ₹1,20,000 से ₹2,80,000 तक

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए (आवेदन की अंतिम तिथि 19 दिसंबर 2024 तक)

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार के पास किसी सरकारी विश्वविद्यालय या संस्थान से इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स और टेलीकम्यूनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए।

एक्सपीरिएंस: मेट्रो रेल, रेलवे या RRTS ऑपरेशंस में कम से कम 17 वर्षों का Group A/Executive अनुभव होना चाहिए, जिसमें ऑपरेशनल सेफ्टी और ट्रेनिंग का अनुभव भी शामिल हो।

सेलेक्शन प्रोसेस

आवेदकों का चयन उनके योग्यता और अनुभव के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और पर्सनल इंटरव्यू से गुजरना होगा, ताकि उनके नॉलेज, स्किल, शारीरिक क्षमता और अनुभव का मूल्यांकन किया जा सके।

आवेदन करने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • शैक्षिक प्रमाणपत्र
  • नियुक्ति पत्र, जॉइनिंग लेटर, प्रमोशन लेटर आदि, जो वर्तमान वेतनमान और प्रमोशन का प्रमाण हो
  • सेवा प्रमाण पत्र/अनुभव प्रमाण पत्र (सभी रोजगारों के लिए)
  • सैलरी स्लिप (पिछले तीन महीने की)
  • NOC, D&AR और विजिलेंस क्लीयरेंस संबंधित विभाग से

आवेदन करने की आखिरी

कुल मिलाकर, यह अवसर उन लोगों के लिए है जो मेट्रो रेल संचालन में अनुभव रखते हैं और नई चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 दिसंबर 2024 है, इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें।

ये भी पढ़ें

CAT के अलावा MBA में एडमिशन के लिए कौन-कौन से ऑप्शन हैं?

झारखंड विधानसभा में महिला MLA, अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड!

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?