उत्तर पश्चिम रेलवे में नौकरी का मौका: 1791 अप्रेंटिस पदों पर निकली भर्ती

Published : Nov 12, 2024, 04:44 PM ISTUpdated : Nov 12, 2024, 06:13 PM IST
railways in festival season list

सार

North Western Railway Apprentice Recruitment 2024: उत्तर पश्चिम रेलवे में अप्रेंटिस के 1791 पदों पर भर्ती। 10 दिसंबर तक rrcjaipur.in पर करें आवेदन। 10वीं पास और आईटीआई वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

North Western Railway Apprentice Recruitment 2024: अगर आप रेलवे में नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने अप्रेंटिस पदों के लिए 1791 रिक्तियों की घोषणा की है, जिसमें विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की जाएंगी। योग्य उम्मीदवार RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारी।

इंपोर्टेंट डेट्स

  • आवेदन शुरू: 10 नवंबर 2024 से
  • अंतिम तिथि: 10 दिसंबर 2024 तक

वैकेंसी डिटेल्स

  • डीआरएम कार्यालय, अजमेर: 440 पद
  • डीआरएम कार्यालय, बीकानेर: 482 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जयपुर: 532 पद
  • डीआरएम कार्यालय, जोधपुर: 67 पद
  • बीटीसी कैरिज, अजमेर: 99 पद
  • बीटीसी लोको, अजमेर: 69 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, बीकानेर: 32 पद
  • कैरिज वर्कशॉप, जोधपुर: 70 पद

पात्रता मानदंड

शैक्षिक योग्यता: उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (10+2 प्रणाली के तहत) में कम से कम 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवार के पास एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा जारी नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 10 दिसंबर 2024 को 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

सेलेक्शन प्रोसेस

चयन प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी। मेरिट लिस्ट 10वीं कक्षा में प्राप्त अंकों (कम से कम 50%) और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर बनाई जाएगी। यानी, उम्मीदवारों के मैट्रिक और आईटीआई अंकों का साधारण औसत निकालकर लिस्ट तैयार की जाएगी।

आवेदन शुल्क

  • सामान्य श्रेणी: ₹100/-
  • मुफ्त: अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।

North Western Railway Apprentice Recruitment 2024 Detailed Notification here

North Western Railway Apprentice Recruitment 2024 Direct link to apply here

आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले RRC जयपुर की ऑफिशियल वेबसाइट rrcjaipur.in पर जाएं।
  • "Apprentice Recruitment 2024" पर क्लिक करें।
  • अपनी पर्सनल इंफॉर्मेशन और डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
  • आवेदन की एक कॉपी भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।

ये भी पढ़ें

राजस्थान में 23,820 सफाई कर्मचारियों की भर्ती, लास्ट डेट 20 नवंबर! जल्दी करें

कौन हैं अभिषेक बकोलिया? जिनपर दिल हार बैठी खूबसूरत IFS अपाला मिश्रा

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...

Recommended Stories

RBSE Board Exam 2026: क्लास 9, 10, 11 और 12 की डेट्स जारी, जानिए कब से शुरू हैं परीक्षाएं
CAT 2025: प्रोविजनल आंसर की और रेस्पॉन्स शीट जारी, जानें ऑब्जेक्शन कैसे करें?