NTA Announced NEET CUET Exam Date in Manipur: एनटीए ने मणिपुर में नीट और सीयूईटी एग्जाम डेट जारी की, जानें कब से कब होगी परीक्षा

NTA Announced NEET CUET Exam Date in Manipur: एनटीए ने नीट यूजी, सीयूईटी यूजी और सीयूईटी पीजी की एग्जाम डेट घोषित कर दी है। स्टूडेंट्स 26 से 30 मई तक अपने शहर का ऑप्शन भी चुन सकते हैं। 

Yatish Srivastava | Published : May 26, 2023 1:25 PM IST

एजुकेशन डेस्क. मणिपुर में हिंसा फैलने के कारण नीट यूजी का एग्जाम कैंसिल कर दिया गया था। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अब मणिपुर के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2023, कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG) 2023 और CUET PG 2023 के लिए एग्जाम की डेट एनाउंस कर दी है। प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति को देखने के बाद एनटीए ने एग्जाम कंडक्ट कराने का निर्णय लिया है। 

NTA announced exam date in manipur: ये रहेगी एग्जाम की डेट
एनटीए ने मणिपुर में एगजाम की डेट जारी कर दी है। एनटीएन ने नीट यूजी 2023 के लिए 3 से 5 जून के बीच की डेट रखी है। इसी प्रकार सीयूईटी यूजी 2023 के लिए 5, 6, 7, 8 जून को एग्जाम आयोजित किया जाएगा. वहीं सीयूईटी पीजी 2023 के लिए 5 जून से 17 जून तक परीक्षा रखी गई है।

ये भी पढ़ें. Manipur NEET UG Exam 2023 Postponed: मणिपुर में नीट यूजी की परीक्षा स्थगित, इस कारण लिया गया फैसला

neet ug exam date for manipur candidates: शहर बदलने का भी ऑप्शन 
एनटीए ने प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर को देखते हुए नीट यूजी 2023 और सीयूईटी यूजी 2023 में किसी कारण से शामिल न होने वाले कैंडिडेट्स के लिए शहर बदलने का ऑप्शन भी दिया है।  कैंडिडेट्स 26 से 30 मई के बीच इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम (IVRS) के जरिए परीक्षा का शहर सेलेक्ट कर सकते हैं। स्टूडेंट्स दस शहरों में से अपना ऑप्शन चुन सकते हैं। इनमें आइजोल (मिजोरम),  कोहिमा/दीमापुर (नागालैंड), शिलांग (मेघालय), गुवाहाटी (असम), जोरहाट (असम), सिलचर (असम), कोलकाता (पश्चिम बंगाल), दिल्ली , बेंगलुरु ( कर्नाटक),  इंफाल (मणिपुर) शामिल है।

ये भी पढ़ें. NEET UG 2023: नीट आंसर की का यूज कर कैसे कैलकुलेट करें अपना स्कोर? ये है आसान तरीका

NTA latest update for Manipur: इस संबंध में संबंधित परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र के साथ पंजीकृत अपने मोबाइल नंबर पर प्रत्येक उम्मीदवार को एक संदेश भेजा जाएगा। एनटीए ने एक नोटिस देकर कहा है कि आईवीआरएस (IVRS) के जरिए इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए कैंडिडेट्स को अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर यूज करना होगा। 

Share this article
click me!