ICAR PG and PhD Exam Date 2023: नौ जुलाई को होगा आईसीएआर पीजी और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम, यहां देखें डीटेल्स

ICAR PG and PhD Exam Date 2023: एनटीए ने इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) में एडमीशन के लिए पीजी और पीएचडी के लिए एंट्रेंस एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है। 

Yatish Srivastava | Published : Jun 21, 2023 4:31 PM IST

एजुकेशन डेस्क। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) में एडमीशन के लिए पीजी और पीएचडी एंट्रेंस एग्जाम की तारीखों की घोषणा कर दी है। ICAR AIEEA PG और ICAR AIEEA PhD के एग्जाम 9 जुलाई को आयोजित किए जाएंगे।

ICAR pg and phd enterance exam 2023: एकेडमिक ईयर 2023-24 के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के पीजी और पीएचडी प्रोग्राम्स में एडमीशन के लिए आईसीएआर एंट्रेंस टेस्ट एआईईईए पीजी और एआईसीई-जेआरएफ/एसआरएफ (पीएचडी) 2023 कुल 89 शहर में बनाए गए हैं। 

ये भी पढ़ें.   PSSSB Clerk Exam 2023: पीएसएसएसबी क्लर्क एग्जाम एडमिट कार्ड जारी, कैंडिडेट यहां से करें डाउनलोड

ICAR pg and phd admit card 2023 जल्द जारी होगा
ICAR AIEEA 2023 की ओर से ऑफिशियल वेबसाइट icar.nta.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। कैंडीडेट्स को ICAR 2023 हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए अपना अप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और डेट ऑफ बर्थ डालना होगा। इसके बाद वह एडमिट कार्ड ले सकेंगे। 

ये भी पढ़ें. CUET PG Exam 2023: सीयूईटी पीजी में बचे कैंडिडेट्स के लिए एग्जाम कल से, कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट देखें

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ओर से ICAR PG और PhD एंट्रेंस एग्जाम की डेट एनाउंस करने के साथ यह नोटिफिकेशन भी दिया है कि "एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप और एडमिट कार्ड जारी करने की डेट बाद में एनाउंस की जाएगी। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कैंडिडेट उसमें अपना नाम, फोटो, सिगनेचर ठीक ढंग से चेक कर लें।

 75 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में मिलेगा एडमीशन
आईसीएआर एआईईईए के एलिजिबिल कैंडिडेट देश के 75 कृषि विश्वविद्यालयों में एडमीशन ले सकेंगे।इनमें 64 स्टेट एग्रीकल्चर, पशु चिकित्सा, हार्टीकल्चर और फिशरीज यूनिवर्सिटीज, चार आईसीएआर डीम्ड विश्वविद्यालय, तीन सेंट्रल एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट वाली चार सेंट्रल यूनिवर्सिटीज शामिल हैं।

ICAR PG and PhD Exam Date 2023: हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
कैंडिडेट्स को किसी भी तरह की परेशानी होती है तो वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की हेल्प डेस्क 011-40759000/011-6922770 पर कॉल कर अपनी प्रॉब्लम बता सकते हैं। इसके अलावा कैंडिडेट NTA की ईमेल icar@nta.ac.in पर भी समस्या लिख कर भेज सकते हैं।

Share this article
click me!