CMAT 2026 रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कब तक भर सकते हैं फॉर्म और कितनी लगेगी फीस?

Published : Oct 18, 2025, 11:07 AM IST
CMAT 2026 registration

सार

NTA CMAT 2026 Registration Link: एनटीए ने CMAT 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 17 नवंबर 2025 तक cmat.nta.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जानें आवेदन फीस, इंपोर्टेंट डेट्स और फॉर्म भरने का तरीका।

CMAT 2026 Registration: मैनेजमेंट कोर्सेज में एडमिशन की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (CMAT) 2026 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। यह परीक्षा देशभर के मैनेजमेंट कॉलेजों में MBA, PGDM जैसे कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। अगर आप भी इन कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो लास्ट डेट खत्म होने से पहले आवेदन जरूर कर लें।

CMAT 2026 के लिए कब तक कर सकते हैं आवेदन, इंपोर्टेंट डेट्स

  • ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट: 17 नवंबर 2025
  • फीस जमा करने की लास्ट डेट: 18 नवंबर 2025
  • एप्लिकेशन फॉर्म करेक्शन विंडो: 20 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक
  • उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे लास्ट डेट का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

CMAT एग्जाम पैटर्न और सब्जेक्ट्स

CMAT-2026 परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा का उद्देश्य उम्मीदवारों की मैनेजमेंट से जुड़ी समझ और क्षमता को परखना है। परीक्षा में जिन विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे, उनमें हैं-

  • क्वांटिटेटिव टेक्निक्स एंड डाटा इंटरप्रिटेशन
  • लॉजिकल रीजनिंग
  • लैंग्वेज कॉम्प्रिहेंशन
  • जनरल अवेयरनेस
  • इनोवेंशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप

ये भी पढ़ें- RRB NTPC Answer Key 2025 Out: ग्रेजुएट लेवल CBT 2 आंसर की यहां से करें डाउनलोड, 23 अक्टूबर तक आपत्ति 

CMAT 2026 Registration: ऐसे करें आवेदन

अगर आप आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें–

  • सबसे पहले cmat.nta.nic.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “CMAT 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अब नया पेज खुलने पर नई रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन डिटेल्स बनाएं।
  • इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें और सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
  • फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाल लें और सुरक्षित रखें।

NTA CMAT 2026 Direct link to Apply

NTA CMAT 2026 Official Notice Here

एप्लीकेशन फीस कितनी है?

  • सामान्य श्रेणी (General): 2500 रुपए
  • महिला, एससी, एसटी, ओबीसी (एनसीएल), ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और थर्ड जेंडर श्रेणी: 1250 रुपए
  • भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है, जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग।

सीमैट 2026 फॉर्म भरने में दिक्कत हो तो सहायता के लिए यहां संपर्क करें

अगर आवेदन भरते समय किसी भी तरह की तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी परेशानी आती है, तो उम्मीदवार 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या cmat@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

ये भी पढ़ें- NEET PG Counselling 2025: नीट पीजी काउंसलिंग राउंड 1 रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां है लिंक और शेड्यूल

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

कौन थी सिमोन टाटा? जानिए रतन टाटा की सौतेली मां की शानदार उपलब्धियां
BPSC AEDO Salary: बिहार असिस्टेंट एजुकेशन डेवलपमेंट ऑफिसर को कितनी सैलरी मिलेगी?