UGC NET 2025: जून सेशन की परीक्षा 25 से 29 जून तक, देखें सब्जेक्ट वाइज डेटशीट

Published : Jun 07, 2025, 10:21 AM IST
NTA UGC NET Schedule

सार

NTA UGC NET Schedule: UGC NET जून 2025 परीक्षा 25 से 29 जून के बीच होगी। NTA ने ऑफिशियल वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट जारी कर दी हैं। एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होगा। पूरी डिटेल जानने के लिए आगे पढ़ें।

UGC NET June 2025 Schedule: देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी। इस बार कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपने सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है।

NTA UGC NET Schedule Direct Link

किसके लिए होती है UGC NET परीक्षा?

UGC NET परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए होती है जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में करियर बनाने का मौका मिलता है।

UGC NET एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी स्लिप कब आएगी?

UGC NET एग्जाम जून 2025 सिटी स्लिप परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।

UGC NET परीक्षा हॉल में किन चीजों की होगी जरूरत?

परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही, एक ऑफिशियल फोटो ID प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा NTA द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के तहत आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले सेंटर पहुंचने और नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।

ऐसे करें UGC NET June 2025 परीक्षा शेड्यूल डाउनलोड

  • सबसे पहले ugcnet.nta.ac.in वेबसाइट पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए "UGC NET June 2025 Subject Wise Exam Date" लिंक पर क्लिक करें।
  • अब स्क्रीन पर PDF फॉर्म में पूरा शेड्यूल खुल जाएगा।
  • शेड्यूल को ध्यान से चेक करें और चाहें तो डाउनलोड भी कर सकते हैं।

साल में दो बार होती है UGC NET परीक्षा

बता दें कि UGC NET की परीक्षा साल में दो बार होती है। पहली जून में और दूसरी दिसंबर में। दोनों सेशन की परीक्षा NTA द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें।

PREV
AT
About the Author

Anita Tanvi

अनीता तन्वी। मीडिया जगत में 15 साल से ज्यादा का अनुभव। मौजूदा समय में ये एशियानेट न्यूज हिंदी के साथ जुड़कर एजुकेशन सेगमेंट संभाल रही हैं। इन्होंने जुलाई 2010 में मीडिया इंडस्ट्री में कदम रखा और अपने करियर की शुरुआत प्रभात खबर से की। पहले 6 सालों में, प्रभात खबर, न्यूज विंग और दैनिक भास्कर जैसे प्रमुख प्रिंट मीडिया संस्थानों में राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, ह्यूमन एंगल और फीचर रिपोर्टिंग पर काम किया। इसके बाद, डिजिटल मीडिया की दिशा में कदम बढ़ाया। इन्हें प्रभात खबर.कॉम में एजुकेशन-जॉब/करियर सेक्शन के साथ-साथ, लाइफस्टाइल, हेल्थ और रीलिजन सेक्शन को भी लीड करने का अनुभव है। इसके अलावा, फोकस और हमारा टीवी चैनलों में इंटरव्यू और न्यूज एंकर के तौर पर भी काम किया है।Read More...
Read more Articles on

Recommended Stories

IndiGo के मालिक राहुल भाटिया कौन हैं, जानिए कितने पढ़े-लिखे?
JEE Advanced 2026: 17 मई को होगी परीक्षा, जानें टाइमिंग और कौन दे सकता है?