
UGC NET June 2025 Schedule: देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET जून 2025 परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। हर साल की तरह इस बार भी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में ली जाएगी। इस बार कुल 85 विषयों के लिए परीक्षा होगी। यूजीसी नेट परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स अब अपने सब्जेक्ट वाइज एग्जाम डेट की जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल PDF फॉर्मेट में जारी किया गया है।
NTA UGC NET Schedule Direct Link
UGC NET परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए होती है जो जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF), असिस्टेंट प्रोफेसर बनने या पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं। इस परीक्षा के जरिए उम्मीदवारों को हायर एजुकेशन इंस्टीट्यूट में करियर बनाने का मौका मिलता है।
UGC NET एग्जाम जून 2025 सिटी स्लिप परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी। इसके बाद एडमिट कार्ड (हॉल टिकट) भी वेबसाइट पर उपलब्ध होगा। कैंडिडेट्स अपना एडमिट कार्ड एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा के दिन एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम सेंटर में एंट्री नहीं दी जाएगी। साथ ही, एक ऑफिशियल फोटो ID प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर ID ले जाना अनिवार्य होगा। परीक्षा NTA द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस के तहत आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थियों को समय से पहले सेंटर पहुंचने और नियमों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
बता दें कि UGC NET की परीक्षा साल में दो बार होती है। पहली जून में और दूसरी दिसंबर में। दोनों सेशन की परीक्षा NTA द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए अभ्यर्थी समय-समय पर NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विजिट करते रहें।