
एजुकेशन डेस्क। ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। स्किल डेवलपमेंट एंड टेक्निकल एजुकेशन डिपार्टमेंट, ओडिशा की अधिकारिक वेबसाइट ojee.nic.in पर कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। OJEE Results 2023 बीते 8 से 15 मई 2023 तक प्रदेश भर के तमाम केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद से परीक्षार्थी नतीजों की राह देख रहे थे।
ओडिशा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम B Pharma, B.CAT, इंटीग्रेटेड MBA, MCA, MBA, M TECH, M PHARM, M ARCH, M PLAN लेटरल एडमिशन के लिए B. TECH, B. PHARM में सेकेंड ईयर के कोर्सों में किया जाता है। परीक्षा दो शिफ्ट में आय़ोजित की गई थी। इसके जरिए ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट औऱ डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश मिलता है। हर साल इस प्रवेश परीक्षा में काफी संख्या में छात्र शामिल होते हैं।
ओजेईई रिजल्ट 2023 यहां करें जांच
ये भी पढ़ें REET Mains 2023 Result Out: लेवल-1 के लिए रीट मेंस का परिणाम घोषित, यहां करें चेक
ojee result 2023: टॉपर्स का नाम जारी
ओजेईई की ओर से प्रवेश परीक्षा रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कुल 55, 979 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें 48,783 को रैंक अलॉट हुई है. सौरव कुमार ने B.Pharma में सबसे अधिक मार्क्स हासिल कर टॉप किया है. इसके साथ ही सत्यजीत साहू MBA में टॉप किया है। इसके अलावा अपूर्व सुंदर नायक ने MCA/M.Sc (Computer Science) में टॉप किया है.
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi